6 वर्ष की आस्था आईं कचरा गाड़ी की चपेट में, पैर हुआ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
कटनी। नगर निगम द्वारा समस्त वार्डों का कचरा उठाने का काम ठेके पर एमएसडब्ल्यू को दिया गया है। 45 वार्डों के गली मोहल्ले में कचरा गाड़ी द्वारा कचरे का उठाव किए जाने के दौरान बंधवा टोला में घर के बाहर खेल रही 6 साल की आस्था कोल कचरा गाड़ी क्रमांक MP 21- L 1157 की चपेट में आने से उसका दाहिना पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उपचार करने के बाद अस्पताल में भर्ती कर दिया है। परिजनों ने बताया कि आस्था के पैर में कचरा गाड़ी चढ़ जाने से अधिक मात्रा में खून बह गया। और पैर का निचला हिस्सा फट जाने से 15 टांके लगाए गए। इलाज के बाद घायल आस्था को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां आगे का उपचार जारी है। हालांकि इस पूरे मामले में वाहन चालक की लापरवाही नजर तो नहीं आ रही है। लेकिन घायल के परिजन वाहन चालक को दोषी ठहराते हुए पुलिस में शिकायत करने की बात कर रहे हैं। जिससे वाहन चालक काफी भयभीत नजर आया। वाहन चालक का कहना है कि बच्ची गाड़ी के पिछले चके में खेलते - खेलते अचानक जाघुसी। हालांकि इस तरह के हादसे में प्रथम दृष्टि वाहन चालककी लापरवाही नजर नहीं आ रही है। उसके बावजूद भी हमेशा गलती बड़े वाहन चालक की ही मानी जाती है।
Post a Comment