शराब दुकान खोले जाने को लेकर मोहल्ले वासियों ने किया विरोध
सतना। शहर के पतेरी वार्ड 29 में शराब दुकान खोले जाने के विरोध में बच्चों और महिलाओं समेत लोग सड़क पर उतर आए। नाराज लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी और धरने पर बैठ गए। हंगामे की खबर मिलने पर आबकारी अमला और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। लेकिन प्रदर्शनकारी शराब दुकान को वहां से हटाए बिना कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। शहर के वार्ड नंबर 29 पतेरी की कोलान बस्ती में नए आबकारी ठेकों के बाद कम्पोजिट शराब दुकान खोली जा रही है। यहां सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी कि इसी बीच स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा और बच्चों- महिलाओं समेत तमाम लोग सड़क पर उतर आए। लोगों ने यहां शराब दुकान खोले जाने का विरोध शुरु करते हुए दुकान के सामने ही नारेबाजी और धरना शुरू कर दिया। हाथ मे दारू की दुकान बंद करो का पोस्टर लिए धरना दे रहे लोगों के बीच भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष बालकृष्ण शुक्ला और राजकिशोर पांडेय समेत तमाम अन्य लोग भी पहुंचे और जनता की मांग के समर्थन में खड़े हो गए।
उधर प्रदर्शन की खबर मिली तो आबकारी विभाग के अधिकारी और पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। आबकारी अमले ने लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। उनकी सिर्फ एक ही शर्त शराब दुकान को हटाने की थी। बताया जाता है कि पिछले शराब ठेके में पतेरी में शराब दुकान नही थी। पहले यह दुकान महदेवा में थी लेकिन इस बार जितेंद्र गुप्ता नामक लाइसेंसी ने महदेवा की दुकान को यहां शिफ्ट करने की तैयारी कर ली।
रिपोर्टिंग - अवध गुप्ता, सतना
Post a Comment