गर्लफ्रेंड की मन्नत लेकर 2000 किलोमीटर दूर मंदिर पहुंचा शख्स
चीन। झांग नाम का शख्स गर्लफ्रेंड की मन्नत लेकर 2000 किलोमीटर दूर मंदिर पहुंचा। वह 2000 किलोमीटर का सफर तय कर चीन के झेजियांग प्रांत से सिचुआन प्रांत के एक बौद्ध मंदिर (Leshan Giant Buddha) पहुंचा था। यहां दुनिया की सबसे ऊंची पत्थर की बुद्ध प्रतिमा है। उसने भगवान की मूर्ति के सामने अपनी इच्छाएं ज़ाहिर कीं। उसने गर्लफ्रेंड के साथ घर, कार और करोड़पति बनने की भी मन्नत मांगी। चीनी सोशल मीडिया पर शख्स का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।
#GirlfriendPrayer #China
Post a Comment