जिस स्कूल को बनाया 'मुर्दाघर' वहां जाने को तैयार नहीं छात्र
ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे ने पूरे देश को झंकझोर कर रख दिया। 288 यात्रियों की मौत हुई तो वहीं सैंकड़ों की तादाद घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच अब घटनास्थल के पास वाले इलाके के एक स्कूल में बच्चों ने जाने से इनकार कर दिया है। यह स्कूल बालासोर जिले के बहनागा गांव में है।
65 साल पुराने इस स्कूल की इमारत में सफेद कफनों में लिपटे शवों को रखा गया था। अब स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के माता-पिता बच्चों को स्कूल भेजने में घबरा रहे हैं। स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) ने राज्य सरकार से इस बिल्डिंग को गिराने की गुहार लगाई है। हालांकि, समिति ने इसके पीछे की वजह इमारत के पुराने होने को बताया है।
Post a Comment