महापौर की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई आयोजित शहर हित के लिए विभिन्न बिंदुओ पर लिये गए ठोस निर्णय

कटनी। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक का आयोजन किया गया। 


जिसमें शहर हित के लिए विभिन्न बिंदुओ पर ठोस निर्णय लिए गए। बैठक में मुख्य रूप से बीडी अग्रवाल वार्ड में सराय स्थित भूमि पर पीपीपी योजना का क्रियान्वयन एवं जल प्रदाय विभाग के दैनिक वेतन पर कुशल श्रमिकों की स्वीकृति के साथ अधिवक्ता पैनल में नाम जोड़ने तथा सड़क बत्ती मरम्मत कार्य हेतु अतिरिक्त श्रमिकों को दैनिक वेतन कलेक्टर दर पर रखे जाने की स्वीकृति एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन श्रमिकों की स्वीकृति के अलावा कायाकल्प अभियान दो के तहत सड़कों के निर्माण कार्य का प्रस्ताव भेजने सहित आउटसोर्स के माध्यम से श्रमिकों एवं कर्मचारियों को रखने पर निर्णय लिया गया।


उक्त बैठक एमआईसी सदस्यों संतोष शुक्ला, अवकाश जायसवाल, डॉ रमेश सोनी, श्रीमती खुशबू सोनी, श्रीमती सुमन राजू मखीजा, श्रीमती तुलसा बैन,श्रीमती बीना बैनर्जी,सुभाष साहू, निगमायुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे की उपस्थिति में हुई। 


 इस दौरान उपायुक्त पीके अहिरवार सहायक यंत्री अश्वनी पांडे सहायक राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक मृदुल श्रीवास्तव अरविंद प्यासी सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

No comments

Powered by Blogger.