पटवारी परीक्षा घोटाले को लेकर रीठी में युंका-एनएसयूआई का प्रदर्शन

कटनी/ रीठी। प्रदेश में व्यापाम घोटाले के बाद के हाल ही में हुई पटवारी परीक्षा में भाजपा विधायक के एक ही कालेज के 7 छात्रों के चयन एवं कई गड़बड़ियों ने परीक्षा को शक के घेरे में ला खड़ा किया है। प्रदेश भर में पीड़ित छात्र इसे लेकर आंदोलनरत है। कटनी में ज़िला अध्यक्ष अंशू मिश्रा ने बीते दिन कई पीड़ित छात्रों से मिलकर चरण बद्ध आंदोलन करने का आवाहन किया है। बहोरीबंद विकास खंड के रीठी ब्लॉक में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मुकेश यादव एवं छात्र नेता अफ़ज़ल ख़ान के नेतृत्व एवं तत्वाधान में बड़ी संख्या में पटवारी परीक्षा घोटाले से पीड़ित छात्रों एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने हाँथो में तख़्तियाँ एवं झंडे लेकर रैली निकाल कर उग्र प्रदर्शन किया।


 रीठी मुख्य बाज़ार से रैली लेकर कार्यकर्ता जब थाने के बाहर धरने पर बैठे तभी आंदोलन उग्र होते देख पुलिस को वाटर चार्ज कर बल प्रयोग करना पड़ा। कार्यरताओं ने जमकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की। संगठन की मांग थी कि परीक्षाएँ पूरी तरह निरस्त की जाये साथ ही परिशार्थियों की फ़ीस वापस हो, मामले की पूरी जाँच सीबीआई से हो। जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु अंशू मिश्रा ने बताया कि प्रदेश को लगातार घोटालों की सौग़ात देने वाले शिवराज सिंह के राज़ में पटवारी चयन में पुनः घोटाले हुआ है, जिसमें पूरी तरह से भाजपा के नेता व मुख्यमंत्री मिले हुए है। इसे लेकर चरण बद्ध आंदोलन चलाये जाएँगे। छात्रों की फ़ीस वापसी एवं पूरी परीक्षाएँ केंसिल होने तक चरणबद्ध आंदोलन होंगे। बहोरीबंद यूँका अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि छात्र खुदको छला हुआ महसूस कर रहे है। मेहनत, पैसे के सामने हारती नज़र आ रही है। छात्रों को अब भाजपा सरकार पार भरोसा नहीं बचा है।

इस भ्रष्ट सरकार की ईंट से ईंट बजाने का कार्य किया जाएँगा। एनएसयूआई अध्यक्ष शुभम् मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले की सीबीआई जाँच होनी चाहिए एवं परीक्षाओं को रद्द कर पुनः कराई जाने के साथ दोषी जनों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। अफ़ज़ल ख़ान ने छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षार्थियों की फ़ीस वापसी के साथ एक ही दिन आफ़लाइन परीक्षा ज़िला मुख्यालय पर आयोजित होनी चाहिए। पूर्व विधायक सौरभ सिंह,शिक्षक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी,पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष गुमान सिंह,प्रदीप त्रिपाठी,महनेद्र जैन,सोशल मीडिया समन्वयक शशांक गुप्ता,नरेंद्र राय ने भी सरकार से पूरी परीक्षा केंसिल करने की माँग की।

प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र राए,कमल पांडेय,वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष यादव,ज़िला उपाध्यक्ष आदित्य कटारे,ज़िला महासचिव विपिन तिवारी,अजय खटिक,आईटी अध्यक्ष अभिषेक उपाध्यक्ष संतोष यादव, सेवादल जिला उपाध्यक्ष शब्बीर खान,नदीम अहमद,सुनील कुशवाहा,अंकुश सोनी,बबलू पांडे मद्धू प्रधान, सचिन पटेल, आशीष यादव,विपिन तिवारी,बबलू पांडे, प्रवीण यादव,राजा बर्मन,नरेश यादव, आफताब खान,अजहर खान,पवन बर्मन,सहित बड़ी तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments

Powered by Blogger.