चोरी गई दानपेटी श्री राम मंदिर में पुनः स्थापित की गई
कटनी। शातिर चोरों ने इन दिनों आयुध निर्माणी पूर्वी क्षेत्र में मानो डेरा जमा रखा है। यहां आए दिन साइकिल सहित होने वाली छोटी मोटी चोरियों के साथ ही विगत रात्रि श्रीराम मंदिर से चोरी की गई दान पेटी एनकेजे थाने से सकुशल वापस लाकर श्री राम मंदिर में पुनः स्थापित की गई। उल्लेखनीय है कि, गत 18-19 की दरम्यानी रात्रि आयुध निर्माणी कटनी पूर्वी क्षेत्र में स्थित श्रीराम मंदिर से अज्ञात चोरों ने यहां रखी गई दानपेटी पर ही हाथ साफ कर दिया था। चोरों के द्वारा मंदिर से दान पेटी चुराकर जब सुनसान क्षेत्र सिमरार नदी के समीप पेटी का ताला तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था तभी ताला तो टूटा मगर दान पेटी का कुंदा बैंड हो गया और लाख जतन के बाद भी चोर पेटी को खोल ना सके। इस बीच किसी अनिष्ट की आहट पाकर क्षेत्रीय बिलगवां निवासियों ने 100 नंबर तो डायल कर ही दिया और तुरंत घटनास्थल पर एकत्र भी हो गए।
जिससे लोगों के आने की आहट पाकर चोर दानपेटी को छोड़कर मौके से फरार हो गए। इस घटना की सूचना पाकर एक तरफ से रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव तो दूसरी ओर से एनकेजे थाने में पदस्थ दिनेश सिंह बघेल, आरपी तिवारी, विजय राणा,हेमंत द्विवेदी, राजेश चौधरी आदि ने मौके से दान पेटी को अपने कब्जे में ले लिया। प्रातः श्रीराम मंदिर हिंदू सेवा समाज के उमाशंकर सिंह, राजेश तिवारी ने एनकेजे थाने से दानपेटी की सुपुर्दगी लेकर श्रीराम मंदिर में विधि विधान के साथ पुनः दान पेटी स्थापित कर दिया। यहां उल्लेखनीय है कि, आयुध निर्माणी पूर्वी क्षेत्र स्थित कालोनी में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े ही घरों के भीतर रखे साइकिल, मोबाइल सहित अन्य कीमती सामग्रियों पर आए दिन हाथ साफ कर रहे हैं। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को न जाने किसकी नजर लग गई है।
Post a Comment