दूधिया रोशनी से जगमगाया बाबाघाट का हनुमान मंदिर
महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी और स्थानीय पार्षद पूर्व नगरनिगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने पुजारी सतीश तिवारी से स्विच ऑन कराकर किया हाई मास्क लाईट का उद्घाटन
कटनी।नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत बाबा घाट बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में हाई मास्क पोल के स्थापित होने के उपलक्ष्य में महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने क्षेत्रीय पार्षद संतोष शुक्ला एवं वार्ड के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित सतीश तिवारी के द्वारा स्विच ऑन करके हाईमास्क लाइट का उद्घाटन कराया। हाईमास्क लाईट की रोशनी से बाबाघाट बजरंगबलि मंदिर प्रांगण दूधिया रोशनी से जगमगा गया।
इस मौके पर महापौर ने कहा कि हनुमान जी मंदिर में इस कार्य का अवसर भी उनकी कृपा से मिला यह मेरा सौभाग्य है।इस मौके पर बीना बैनर्जी, सीमा श्रीवास्तव, संतोष शुक्ला, सहित तमाम वार्डवासियों की उपस्थिति रही।
Post a Comment