जिला बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण में अध्यक्ष समेत विजयी प्रत्याशियों ने खाई कसम
कटनी। विगत दिनों हुए जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के बाद विजयी हुए प्रत्याशियों के कटनी जिला न्यायालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिला अधिवक्ता संघ कटनी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान न्यायाधीश रविंद्र सिंह राठौर एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डी.आर. रजक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक संदीप जयसवाल की उपस्थिति रही। कटनी न्यायालय के न्यायाधीश आशुतोष मिश्रा, डीके सिंह, आरके यादव, इरशाद अहमद, सीजेएम विकास सिंह एवं अन्य न्यायाधीश गण उपस्थित रहे।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमित शुक्ला ने शपथ ग्रहण किया एवं उनके अलावा उपाध्यक्ष संतोष परोहा, सचिव राजकुमार तिवारी, सह सचिव मीत धवल, कोषाध्यक्ष निर्मल दुबे, पुस्तकालय प्रभारी संदीप नायक, कार्यकारिणी सदस्य अजय जायसवाल, दुष्यंत गुप्ता, मीना सिंह बघेल, सुदेश सिंह, सुरेंद्र शुक्ला, नानक देवानी, मांडवी पांडे एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश दीक्षित, राजीव अग्निहोत्री,
आलोक जैन, मैहर जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दिलीप त्रिपाठी, उच्च न्यायालय जबलपुर के अधिवक्ता नवीन शुक्ला, सत्येंद्र ज्योतिषी, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, शहर के गणमन व्यक्ति पत्रकार बंधु एवं जिलाअधिवक्ता संघ के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
Post a Comment