मुजफ्फरनगर में तंत्र क्रिया का खतरनाक खेल!
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में उस समय सनसनी फैल गई, जब 5 साल के बच्चे का शव उसी के घर से संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। घटनास्थल से तांत्रिक क्रिया (Tantra Kriya) का सामान भी मिला है, वहीं एक चिट्ठी भी मौके से बरामद की जिसमें 7 शब्द लिखे हैं। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
अफसरों का कहना है कि शव के पास से जहां तांत्रिक क्रिया का सामान मिला है, वहीं एक चिट्ठी भी मौके से बरामद की है, जिसमें लिखा है कि अब शांति मिली। शव पर कई जगह चोट के निशान भी हैं। आशंका जताई जा रही है कि तांत्रिक क्रिया को लेकर शायद हत्या की गई है। पुलिस अब बच्चे के परिजनों से पूछताछ में जुटी है।
Post a Comment