गोमती नदी में कूदने का युवक-युवती का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों आत्महत्या के इरादे से नदी में कूदे थे। जानकारी मिली है कि 2 दिनों पहले भी गोमती नदी में दोनों ने छलांग लगाई थी। तब भी मछुआरों ने दोनों की जान बचाई थी। जान बचाने के बाद मछुआरे मे युवक को दनादन थप्पड़ जड़ दिए।
Post a Comment