संतान की लंबी उम्र और मंगल कामना के लिए महिलाएं रखती हैं हर छठ व्रत
कटनी। मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में हर छठ पर्व का बड़ा ही महत्व है। मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन की संस्थापिका सचिव अधिवक्ता समाजसेवी मंजूषा गौतम ने बताया कि माताएं इस दिन संतान के स्वास्थ्य खुशहाली एवं दीर्घायु की कामना करने के लिए व्रत रखती हैं। हरछठ पर्व के अवसर पर मंदिर व घर के आंगन में मिट्टी खोदकर ( तालाब ) बनाया जाता है। इसमें पानी डालकर फूल पत्तियों से सजाए जाते हैं। इसके बाद भगवान शिव परिवार की स्थापना विधि विधान से कर पूजा अर्चना की जाती है हर छठ व्रत में तालाब में पैदा हुए खाद्य पदार्थ अथवा बगैर जोते हुए खाद्य पदार्थ खाऐ जाते हैं।
इसलिए इस दिन बिना हल चलाए वस्तुओं का ही महत्व होता है महिलाएं पूजा के बाद पसी के चावल जिसे भात कहते हैं और भैंस के दूध और दही का ही सेवन किया जाता है। आगे मंजूषा गौतम ने बताया कि महिलाएं संतान की लंबी उम्र के लिए मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ आदि ऐसे कई राज्य हैं जहां पर आदिकाल से यह त्यौहार मनाया जा रहा है। सभी महिलाएं बड़े ही उत्साह से अपनी संतान अपने बच्चों के लिए लंबी उम्र स्वस्थ जीवन और तरक्की के लिए भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हुए बच्चों के लिए आशीर्वाद की प्रार्थना करती हैं।
Post a Comment