खाद्य सुरक्षा टीम को शीतल दास रमेश चंद्र फ्रूट कंपनी के कोल्ड स्टोरेज में मिले सड़े -गले फल
खाद्य सुरक्षा टीम के दल द्वारा बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए,बाजार में विक्रय हो रहे फ्रूट, फ्रूट जूस,आइसक्रीम,कोल्ड्रिंक वगैरह की जांच हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बरगवा कटनी स्थित शीतल दास रमेश चंद्र फ्रूट कंपनी में निरीक्षण हेतु जांच दल शुक्रवार को पहुंचा।
मौके पर गोडाउन के प्रभारी संचालक आयुष चेतवानी के समक्ष निरीक्षण किया गया। गोडाउन के अंदर 2 कोल्ड स्टोरेज पाए गए जिसमे काफी मात्रा में लगभग 150 पेटी,(कार्टून )सेवफल,अंगूर स्टोर करके विक्रय के लिए पाया गया। कोल्ड स्टोरेज में रखे सारे फल सड़े ,गले कंडीशन में थे। जिसे संचालक की उपस्थिति में स्टोर से बाहर निकलवाया गया एवं नष्ट कराया गया। इस व्यवसाय का एफ एस एस आई लाइसेंस,रजिस्ट्रेशन नही पाया गया।जिससे बिना लाइसेंस,रजिस्ट्रेशन का व्यवसाय करते पाए जाने से अधिनियम की धारा 58 के तहत प्रकरण बनाया गया है। खाद्य पदार्थों के विरुद्ध जांच की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार बीके मिश्रा भी मौजूद रहे।
Post a Comment