तीस हजार के गांजे के साथ रवि हुआ गिरफ्तार

कटनी। जिले में इन दिनों शांति व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त पड़ी हुई है। कहीं न कहीं पुलिस नकारा साबित होती हुई नजर आ रही है। अमन चैन के लिए पहचाने जाने वाला कटनी जिले के आम नागरिक आज ख़ौफ जदा माहौल में जी रहे हैं। जगह - जगह बिक रहे नशीले पदार्थ भी इसकी मुख्य वजह है।

जुटाई गई जानकारी के अनुसार कुठला थाना क्षेत्र इन दिनों मादक पदार्थ खास तौर पर गांजा के लिए काफी चर्चित थाना क्षेत्र बन चुका है। इसकी एक बानगी 16- 17 तारीख की दरम्यानी रात देखने को मिली।

आपको बताते चलें कि कुठला पुलिस ने रवि कुशवाहा नामक एक युवक को करीब 30 हजार रुपये मादक पदार्थ गांजा के साथ वह फुर्र हो पाता उससे पहले ही रंगे हाथों दबोच लिया है।

कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान अमराडांड मंटोला रोड यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में मिला जो पुलिस को देखकर घबराने लगा। पुलिस द्वारा नाम पूछे जाने पर उसने अपना नाम रवि कुशवाहा पिता हेतराम कुशवाहा उम्र 35 साल निवासी गल्ला मंडी पहुरुआ, थाना कुठला का रहने वाला बताया।

पुलिस को संदिग्ध नजर आने पर पुलिस के कहने पर राहगीर पंचान शैलेन्द्र अग्रवाल एवं छोटू चौधरी के सामने ली गई तलाशी पर संदेही रवि कुशवाहा के पास मिले खाकी रंग के टेप में लिपटे दो पैकिट रखे पाये गये। संदिग्ध व्यक्ति के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जिसका वजन 2 किलो 143 ग्राम कीमत 30,000 रुपये का अपने कब्जे में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कुठला पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है।

 

No comments

Powered by Blogger.