22 साल की चचेरी बहन की हत्या कर बॉडी सूटकेस में डाल आग लगा दी
दिल्ली। दिल्ली के गाजीपुर में 22 साल के लड़के ने अपनी चचेरी बहन का मर्डर कर उसकी बॉडी सूटकेस में रखकर उसे आग लगा दी। दोनों रिलेशनशिप में थे और पिछले साल अक्टूबर से साथ रह रहे थे।
लड़की उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि लड़का रिलेशनशिप खत्म करना चाहता था। इसी बात पर दोनों के बीच लड़ाई होने के बाद लड़के ने अपनी कजिन का मर्डर कर दिया।
रविवार को पुलिस को गाजीपुर में सुनसान जगह पर एक सूटकेस मिलने की खबर दी गई थी। वहां पहुंचकर पुलिस को सूटकेस के अंदर जली हुई बॉडी मिली। पुलिस ने मामले में मर्डर और सबूत मिटाने का केस दर्ज किया।
CCTV फुटेज में कार दिखी, उससे आरोपी तक पहुंची पुलिस
ईस्ट दिल्ली के DSP अभिषेक धानिया ने बताया कि हमारे पास इस मामले में कोई सुराग नहीं था। हमने इलाके का CCTV फुटेज देखना शुरू किया। CCTV में उन्हें एक ह्युंडई वर्ना गाड़ी दिखी, जो बॉडी मिलने के कुछ घंटे पहले ही उस इलाके से गुजरी थी। पुलिस ने कार का रेजिस्ट्रेशन नंबर ढूंढकर उसके ओनर से पूछताछ की। उस व्यक्ति ने बताया कि यह कार उसने अमित तिवारी नाम के शख्स को बेची थी।
पुलिस ने 22 साल के अमित तिवारी को ढूंढा और उसे कस्टडी में लिया। वह गाजियाबाद में रहता था और कैब ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था। उसका दोस्त अनुज कुमार भी CCTV फुटेज में नजर आया था, इसलिए पुलिस ने उसे भी कस्टडी में लिया। अनुज वेल्डिंग मेकैनिक के तौर पर काम करता था और गाजियाबाद में ही रहता था।
नशे में अमित ने शिल्पा का गला दबाया, मर्डर कर बॉडी सूटकेस में रखी
पूछताछ में अमित ने बताया कि बॉडी उसकी 22 साल की कजिन शिल्पा पाण्डेय की है। वह शिल्पा के साथ रिलेशनशिप में था और वे दोनों साथ रह रहे थे। शिल्पा उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन वह रिश्ता खत्म करने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात अमित नशे में था। उसका शिल्पा से झगड़ा हुआ और उसने गुस्से में शिल्पा का गला घोंटकर उसे मार डाला। उसने शिल्पा की बॉडी सूटकेस में डाली और अनुज को बुलाया ताकि बॉडी को ठिकाने लगा सके।
पुलिस के मुताबिक अमित ने बयान में कहा है कि शिल्पा अमित पर अपने परिवार छोड़ने का दबाव डाल रही थी, ताकि दोनों हमेशा साथ रह सके। उसने यह धमकी भी दी थी कि वह अमित और उसके परिवार को झूठे केस में फंसा देगी।
पेट्रोल पंप से डीजल खरीदा, सूटकेस को आग लगाई
पुलिस ने बताया कि अमित का शुरुआती प्लान बॉडी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं फेंकने का था। लेकिन जब वो बॉडी को ठिकाने लगाने निकले तो दो चेक-पॉइंट पार करने के बाद ही अमित ने तय किया कि बॉडी को कहीं पास ही फेंक देना चाहिए। दोनों ने एक पेट्रोल पंप से 160 रुपए का डीजल लिया और एक सुनसान इलाके में पहुंचकर सूटकेस को आग लगा दी।
ईस्ट दिल्ली के DSP अभिषेक धानिया ने बताया कि उन्होंने ग्रेटर नोएडा से अमित को गिरफ्तार कर लिया है।
Source:- Dainik Bhaskar
Post a Comment