पकड़ा गया कुख्यात बदमाश राहुल बिहारी भेजा गया जेल

कटनी। आज भाजपा विधायक संदीप जायसवाल के घर के बाहर व्यापारियों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। दरअसल 5 दिनों पूर्व कोतवाली थानांतर्गत सब्जी मंडी में रॉकी उर्फ राकेश मोटवाली पर जान लेवा हमला करने के बाद आरोपी बिहारी गैंग फरार चल रही थी। जिसके बाद यह मामला राजनैतिक रंग में रंग गया और 31 जनवरी को कटनी मुड़वारा भाजपा विधायक संदीप जायसवाल माधवनगर के तमाम व्यापारियों के साथ मिलकर मंच साझा करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। 

आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस प्रशासन को विधायक जायसवाल ने 5 दिन का अल्टीमेटम दिया था। 5 दिन बाद यदि आरोपी नहीं पकड़े जाते तो इसका खामियाजा पुलिस अधीक्षक को भारी नुकसान के साथ भुगतना पड़ता? ऐसा पहली बार हुआ जब प्रदेश से लेकर केंद्र तक में भाजपा की सरकार काबिज है और कटनी में गुंडा राज हावी है.? कटनी की चारो विधानसभा में भाजपा के विधायक, जिलाध्यक्ष भाजपा का फिर पुलिस प्रशासन निरंकुश ऐसा क्यों.? ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है कि  अपराधी बिहारी गैंग के सामने सत्ताधीशों को पुलिस के सामने मिन्नतें करना पड़ रहा है.? कि साहब अपराधियों को पकड़कर जेल में डाल दो लेकिन साहब कहा सुनने वाले।

एकाएक सत्ताधारी विधायक को सड़क में आकर मोर्चा खोलते हुए पुलिस को 5 दिन की मोहलत के साथ बख्शा गया। आखिरकार डरी सहमी पुलिस किसी तरह कलेजा मजबूत कर कमर कश आरोपियों के ऊपर 10 हजारी वाली ईनाम की छड़ी घुमाई गई इस भरोसे के साथ कि विधायक जी के द्वारा दी मोहलत कहीं भारी न पड़ जाए। अपनी वर्दी की लाज और पुलिस की हो चुकी किरकिरी थोड़ी बहुत बची इज्जत को दागदार होने से बचा लिया जाए। 

हालांकि पुलिस अधीक्षक अपनी और पुलिस विभाग की इज्ज़त बचाने में 75 प्रतिशत सफल हो गए.? रही बात 25 प्रतिशत इज्जत की तो बाकी बचे आरोपी को कभी भी पकड़ कर बचा ली जाएगी। आगे बताते चलें कि आज 5 दिन पूरे होने पर विधायक संदीप जायसवाल ने 3 बजे अपने निवास के बाहर सड़क में तमाम व्यापारी एवं सामाजिक वर्ग को एक जुट होने का आव्हान किया था। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों का विधायक निवास के पास तांता लगा रहा। 

इस आव्हान में पत्रकारों को भी शामिल किया गया जो कि हर समाज के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। सबने अपने - अपने विचार रख सभा को संबोधित किया। तभी पुलिस अधीक्षक अपनी टीम के साथ सभा के बीच पहुँच कर मुख्य आरोपी राहुल बिहारी के पकड़े जाने की विधिवत घोषणा की। साथ ही विधायक जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक से दो टूक कहते हुये शहर में शान्ति व्यवस्था कायम रखने की बात कही। साथ ही सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बटेंगे तो कटेंगे.? इसलिए हम सबको एक जुट होना पड़ेगा। बारी - बारी सबने अपनी बात कहकर सभा का समाप्ति की ओर रुख किया।


रवि कुमार गुप्ता : संपादक

            जन आवाज

No comments

Powered by Blogger.