सड़क हादसे में चाचा भतीजे की दर्दनाक मौत, घटना से सनसनी

कटनी। मोटरसाइकिल में सवार होकर रिश्तेदारी में जा रहे चाचा भतीजे सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। यह सड़क दुर्घटना सोमवार की सुबह बंजारी में बरही रोड पर हुई है।

सुबह जब राहगीरों ने सड़क पर क्षत विक्षत शव पड़े देखा तो सूचना पुलिस को दी। वहीं घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी मुताबिक ग्राम हर्रैया निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक राजेंद्र सिंह अपने भतीजे योगेश सिंह के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक MP 20 MK 7037 में सवार होकर बरही की तरफ रिश्तेदारी में जा रहे थे। जब बाइक सवार चाचा, भतीजे बंजारी से गुजर रहे थे तभी बरही रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। इस घटना में दोनों चाचा, भतीजे की मौत हो गई।  मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही की।

परिजनों की मौजूदगी में बीएमओ डॉक्टर विनोद कुमार द्वारा मृतकों का शव परीक्षण कराया गया। इसके बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया और मर्ग प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना कारित करने वाले आरोपी वाहन और चालक की पतासाजी पुलिस कर रही है।

No comments

Powered by Blogger.