झुकेही रैक पाइंट से उतारा जा रहा 660 मीट्रिक टन यूरिया
कटनी। जिले में वर्तमान में खरीफ फसलों के लिए सर्वाधिक मांग वाली उर्वरक यूरिया खाद की एक और रैक बुधवार को झुकेही रैक प्वाइंट पर आ गई है।
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा जिले में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों से कटनी जिले के लिए 660 मीट्रिक टन यूरिया की रैक आ गई है। नीम कोटेड यूरिया उर्वरक की रैक झुकेही रैक पाइंट पर लग गई है। जहां से परिवहन कर यूरिया जिले में लाई जा रही है।
जिला विपणन अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि रैक से आई नीम कोटेड यूरिया में से कटनी डबल लॉक केन्द्र के लिए 220 मीट्रिक टन, बहोरीबंद डबल लॉक केन्द्र के लिए 200 मीट्रिक टन उर्वरक आवंटित की जायेगी।
इसी प्रकार सीएमएस मार्केटिंग सोसायटी कटनी को 60 मीट्रिक टन, सीएमएस उमरियापान-ढीमरखेड़ा को 60 मीट्रिक टन, सीएमएस रीठी को 30 मीट्रिक टन एवं सीएमएस बड़वारा को 30 मीट्रिक टन खाद आवंटित की जायेगी, जबकि एमपी एग्रो कटनी को 60 मीट्रिक टन यूरिया आवंटित की जायेगी। जिससे यहां के किसानों को पर्याप्त मात्रा में उनकी जरूरत के मुताबिक उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।
खाद बिक्री केंद्रों में लगाये दर सूची का बोर्ड
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सभी खाद दुकानों के बाहर सूचना बोर्ड अवश्य लगाने के निर्देश दिए हैं। इस बोर्ड में प्रत्येक उर्वरक की उपलब्ध मात्रा का विवरण और इसी के सामने उर्वरक की दर लिखवाने की हिदायत कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को दिया है।
यहां दे सकते हैं सूचना
कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से आग्रह किया है कि वे खाद एवं बीज से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या और शिकायत या खाद एंव बीज मिलने में असुविधा संबंधी सूचना कलेक्ट्रेट कार्यालय में बने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर 07622-220071 पर दे सकते हैं।
Post a Comment