कटनी। नागरिकों की सुविधाओं में विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए विगत तीन वर्षो में नगर निगम के माध्यम से कराए गए सड़क एवं नाली निर्माण के निर्माण कार्यों की निविदा शर्तो के अनुरूप परफार्मेंस गारंटी की जांच निगम के तकनीकी अधिकारियों से कराकर निर्माण कार्यों के संबंध में प्राप्त होने वाली कमियों को दूर करानें हेतु निगमायुक्त को पत्र लिखा है।
महापौर श्रीमती सूरी द्वारा उक्त निर्माण कार्यों के संबंध में प्राप्त शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए महापौर श्रीमती सूरी द्वारा नागरिकों की आवागमन एवं जल निकासी की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए निविदा शर्तो के अनुरूप परफार्मेंस गारंटी के तीन वर्षो में कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराते हुए प्राप्त कमियों का निराकरण कराने का लेख किया गया है।
उल्लेखनीय है कि नगारिकों को बेहतर से बेहतर मूलभूत सुविधांए प्रदान करने के उद्देश्य से निगम प्रशासन द्वारा नगर के विभिन्न वार्डो में निर्माण कार्य कराकर नागरिकों को सुगम आवागमन हेतु सड़क एवं जल निकासी की व्यवस्था हेतु नाली निर्माण की सौगात प्रदान की गई है। उक्त निर्माण कार्यों का लाभ लंबे समय तक नागरिकों को प्राप्त होता रहे इस बात को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमती सूरी ने उक्त कार्यवाही करानें के निर्देश दिए है।
नागरिकों से महापौर की अपील
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नागरिकों से उनके क्षेत्र में नगर निगम के माध्यम से विगत तीन वर्ष की अवधि के भीतर कराए गए सड़क एवं नाली के निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की खराबी अथवा कमियों संबंधी सूचना से नगर निगम कार्यालय को अवगत करानें की अपील की है। महापौर श्रीमती सूरी ने नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि समय रहते परफार्मेंस गारंटी वाले निर्माण कार्यों की कमियों की जानकारी प्राप्त हो जायेगी तो उनकी शीघ्रता से जांच की जाकर संबंधित निर्माण एजेंसी के माध्यम से मरम्मत का कार्य पूर्ण कराया जा सके।
मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
ReplyDeleteकुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)