कार्य की धीमी गति पर महापौर ने दिखाई नाराजगी, लगाई फटकार

 

कटनी। नगर की शासकीय शालाओं में अध्ययनरत छात्रों के पठन - पाठन की समुचित व्यवस्था हेतु नगर निगम द्वारा शिक्षा उपकर मद से कराए जाने वाले विभिन्न आवश्यक मरम्मत एवं विकास कार्यों के प्राप्त प्रस्तावों सहित नगर विकास के स्वीकृत निर्माण कार्यों पर शीघ्र कार्यवाही प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश बुधवार को आयोजित लोक निर्माण शाखा की समीक्षा बैठक के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने अधिकारियों को दिए।

बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री सुनील सिंह, अनिल जायसवाल, उपयंत्री जायेंद्र प्रताप सिंह, अश्वनी पांडे, पवन श्रीवास्तव, संजय मिश्रा सहित कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल मौजूद रहे।

प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराएं सुविधाएं

महापौर श्रीमती सूरी द्वारा  क्षेत्रीय उपयंत्रियों से उनके प्रभार क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शासकीय स्कूलों के निरीक्षण उपरांत कराए जाने वाले आवश्यक मरम्मत एवं विकास कार्यों की जानकारी चाही गई। जिस पर उपयंत्री अश्वनी पांडे द्वारा 13 स्कूलों, संजय मिश्रा द्वारा 6 स्कूलों तथा जयेंद्र सिंह  बघेल द्वारा 9 स्कूलों में आवश्यक फर्श, छत, टॉयलेट,पुताई एवं अन्य मरम्मत कार्य, सुचारू पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सीपेज आदि व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने के संबंध में शालावार विस्तार से जानकारी दी गई। जिसपर महापौर श्रीमती सूरी द्वारा मरम्मत कार्यों का एक्जाई प्रस्ताव तैयार करने तथा लीकेज एवं सीपेज की समस्या के निराकरण एवं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से नियमानुसार वाटर प्रूफिंग के कार्य हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश मौजूद अधिकारियों को दिए। 

धीमी गति पर नाराजगी

नगर के छात्रों की सुविधा हेतु के सी एस स्कूल में संचालित भारत निर्माण कोचिंग भवन में  सुविधाओं के विस्तार हेतु कराए जा रहे विकास कार्य की धीमी गति पर महापौर श्रीमती सूरी द्वारा गहन नाराजगी व्यक्त की जाकर संबंधित निर्माण एजेंसी को विकास कार्य में गति लाने हेतु निर्देशित करते हुए कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की हिदायत क्षेत्रीय उपयंत्री को दी गई। 

उपलब्ध कराए पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था

 बैठक के दौरान महापौर श्रीमती सूरी ने छात्रों की सुगमता से शुद्ध पेयजल की उपलब्धता एवं समुचित विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था हेतु निगम की विद्युत शाखा एवं जलप्रदाय शाखा की टीम को शीघ्र ही शासकीय शालाओं में भेजकर आवश्यक प्रस्ताव तैयार कराते हुए सभी जरूरी व्यवस्था पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

स्वीकृत कार्य करें प्रारंभ

महापौर श्रीमति सूरी ने नागरिकों की सुविधा हेतु स्वीकृत किए गए नगर विकास कार्यों पर नियमानुसार अनुबंध एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराते हुए शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान इसे वार्ड जहां विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जा चुका है किंतु किन्हीं कारण वश वे अभी तक प्रारंभ नहीं हुए उनकी भी जानकारी चाही जाकर उक्त प्रकरणों पर 15 दिवस में कार्यवाही पूर्ण कर प्राथमिकता से विकास कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश महापौर ने अधिकारियों को दिए। 

ड्रेनेज सिस्टम रखें मजबूत

वर्षा जल के दौरान नगर के जलभराव वाले विभिन्न संभावित स्थलों में नागरिकों की सुविधा एवं सुगम आवागमन की व्यवस्था को देखते हुए महापौर श्रीमती सूरी ने उक्त स्थलों में जलभराव की संभावना से निपटने के लिए नाले, पुलिया एवं डोल डालकर वर्षाजल निकासी की समुचित व्यवस्था कर ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत रखने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।

No comments

Powered by Blogger.