कटनी। शहर में बढ़ते अपराधों को देखते हुए अब ऐसा लगने लगा है कि पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा की प्रतिष्ठा की चिंता थानेदार को नहीं रही, जिसकी वजह से ईमानदार पुलिस अधीक्षक की ईमानदारी पर सवालिया निशान लगने की चर्चा होना शुरू हो गई है.?
आपको बता दें कि यदि कोतवाली थाना क्षेत्र की बात करें तो जब से कोतवाली में थानेदार अजय बहादुर सिंह अपने आखरी कार्यकाल को पूरा करने के लिए कोतवाली में वापस आये हैं तब लेकर अब तक गौर किया जाये तो एक महीना के भीतर एक ही रात में चौपाटी में तीन हत्या, और उससे पहले रेलवे स्टेशन समेत लाल खेल मैदान में दनादन चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया। ये बात खास नहीं है की आरोपी पकड़े गए खास बात ये है कि आखिर कोतवाली क्षेत्र में इतनी तादाद में चोरी, लूट, मारपीट, चाकूबाजी, हत्या धोखाधड़ी एवं ऐसे कई अन्य अपराध खुलेआम हो रहे हैं। और अपराधी पुलिस को खुला चैलेंज देकर घटना को कारित कर रफू चक्कर हो जाते हैं।
गौरतलब है कि कोतवाली प्रभारी अजय बहादुर सिंह का कोतवाली और उस क्षेत्र से काफी पुराना याराना है। हालांकि सूत्रों पर भरोसा करें तो कोतवाली क्षेत्र से पुराना याराना कहना बात कुछ अधूरी सी लग रही है बल्कि ये कहना लाजमी हो जाता है कि अजय बहादुर सिंह का कोतवाली क्षेत्र के तमाम अपराधियों से पुराना नाता रहा है.? ये बात कहना भी इसलिए लाजमी है क्योंकि इन महोदय का कार्यकाल सिपाही से लेकर थानेदार और जाते - जाते डीएसपी का कार्यकाल पूरा करने की ओर अग्रसर हैं। लेकिन बात घूम फिर कर आ जाती है जिला के सेनापति पर। अब सिपाही काम अच्छा करे या बुरा नाम तो सेनापति यानि जिला के पुलिस कप्तान पर ही आकर ठहरती है। मजा कोई और मारे नाम किसी ओर बाद बदनाम हो ये बात तो उन थानेदार को सोचना चाहिए जो इतने ईमानदार पुलिस अधीक्षक की मान, प्रतिष्ठा और ईमानदारी पर मखमल पर टाट का पैबन्ध लगाने का काम कर रहे हैं।
अब बीते बुधवार की रात की घटना को ही देख लो जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें कोतवाली की कुछ ही दूरी पर मिशन चौक पेट्रोल पंप पर चार अज्ञात युवक एक लड़के को मिलकर मार रहे हैं। लेकिन पुलिस की हीलाहवाली के चलते दो दिन गुजर जाने के बाद पुलिस अब तक उन अज्ञात मारपीट करने वालों का कोई सुराग नहीं लगा पाई। जबकि मिशन चौक पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज दो दिन से वायरल हो रहा है। ऐसा भी नहीं है कि मारपीट करने वाले आरोपी नकाबपोश में रहे हों। बिना किसी डर भय के खुलेआम चार आवारा तत्व एक युवक के साथ लात - घूसों ने स्वागत सत्कार करने में लगे रहे और वहां जमा भीड़ नामर्दो की तरह तमाशबीन बन ताली बजाने में लगी रही।
आपको बता दें कि ये घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। उसी समय मिशन चौक पेट्रोल पंप में इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था। तभी वहां से गुजर रहे पत्रकार असलम खान की नजर पड़ी और वह बीच बचाव करने जा पहुँचे। लेकिन जब बात नहीं बनी तो पत्रकार ने पुलिस को घटना से अवगत कराया गया। बावजूद पुलिस मौके पर पहुँचने की जगह मामले को हल्के में लेते हुए आरोपियों को भागने का पूरा मौका दे दिया गया। ये गनीमत रही कि आरोपियों के कोई हथियार नहीं था वरना एक और लाश कोतवाली क्षेत्र में तड़प रही होती। पुलिस की इस लापरवाही की वजह से आरोपी मौके से फुर्र हो गए। बावजूद रहमदिल पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ऐसे थाना प्रभारी को कार्रवाई की जगह अभय दान दिये जा रहे हैं।