महिला कांग्रेस का हरियाली तीज एवं मित्रता दिवस का विशेष आयोजन

कटनी। आज जागृति पार्क में कटनी महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा के द्वारा मित्रता दिवस एवं हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समस्त महिला कांग्रेस नेत्रियां एवं समाजसेवी महिलाओं ने मिलकर हरियाली तीज के अलावा मित्रता दिवस को उत्सव की तरह मनाया। महिलाओं ने मिलकर एक दूसरे को फ्रेंडशिप बेल्ट बांधकर मित्रता दिवस की बधाई दी। साथ ही सुहाग का सामान बांटकर हरियाली तीज की बधाई देते हुए इस आयोजन में महिलाओं ने गेम्स में भाग लेकर इनाम भी जीते। हरे रंग की ड्रेस पहनकर सबने हरियाली तीज का आनंद लिया। स्वल्पाहार के साथ गेम्स में जीते उपहारों ने महिलाओं की खुशी को दुगना कर दिया।  इतना ही नहीं सभी महिलाओं ने मिलकर वृक्षारोपण करके प्रकृति को सहेजने का प्रण लेते हुए नारी शक्ति को मजबूत करने और एक दूसरे का साथ निभाने का वचन लिया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्वेता कटारे,सरिता कटारे,स्नेहलता सोनी,शशि प्रभा यादव,सौम्या रांधेलिया ,कांति चौबे,नीरा सोनी,अदिता वर्मा,सीमा यादव,सुमन रजक,मंजूषा गौतम,मंजू शर्मा,मंजू रजक,साक्षी रजक,अनामिका विश्वास,लता कनोजिया,लक्ष्मी रजक,कल्पना पाठक,शिप्रा मिश्रा,रूनी शर्मा,चांदनी भाटिया,ममता गर्ग,रेखा पाठक,अंजू पाठक,भावना पाठक,राममनी सोनी, गीता निषाद,सीमा पाल,लक्ष्मी द्विवेदी,स्नेहा मिश्रा, गीता सोनी सहित अन्य महिलाये शामिल थी।

No comments

Powered by Blogger.