उत्तर प्रदेश। UP के बाराबंकी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां एक कार के इंजन से एक विशालकाय अजगर पाया गया। वह इंजन में छिपकर बैठा था। जब कार का बोनट खोला गया तो अजगर को देखकर वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए।
मामला कोतवाली बदोसराय के कोटवाधाम के सतनाम पुरवा गांव का है। अजगर को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई और इलाके में डर का माहौल हो गया। हालांकि सूचना मिलने पर फौरन वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।