कटनी। जिला पुलिस बल में लंबे समय तक सेवा देने वाले सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार शुक्ला, संजय कुमार पांडे एवं उमा नारायण गर्ग के सेवा-निवृत्ति अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय कटनी में एक गरिमामय एवं स्नेहपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने तीनों सहायक उप निरीक्षकों को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति-पत्र एवं पुलिस मोमेंटो भेंट कर ससम्मान विदाई दी। इस दौरान एसपी श्री विश्वकर्मा ने उनके अनुकरणीय सेवाभाव और निष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि “जिला पुलिस बल के लिए आपका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। हम आपको स्वस्थ, सुखद एवं सम्मानपूर्ण जीवन की शुभकामनाएँ देते हैं।”
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, डीएसपी उमराव सिंह, डीएसपी महिला सेल सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ एवं सेवा-निवृत्त अधिकारियों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में तीनों सहायक उपनिरीक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और सेवा भाव की सराहना की और कहा कि उनका अनुभव एवं योगदान सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थितजनों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दी।