कटनी। शहर में जनहित से जुड़े कई गंभीर मुद्दों को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी कटनी (शहर) ने जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट अमित शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर तीन अलग-अलग पत्र सौंपे। इन पत्रों में अवैध शराब बिक्री, जिला चिकित्सालय की लापरवाही और नगर की स्वच्छता एवं पेयजल व्यवस्था जैसी अहम समस्याओं को तत्काल सुलझाने की मांग की। जनता की समस्याओं को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। कांग्रेस ने प्रशासन से अपेक्षा जताई कि वह शीघ्र ठोस कदम उठाकर इन मुद्दों का समाधान करेगा।
अमित शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के अधिकारों और जनहित की आवाज उठाती रही है और आगे भी ऐसा करती रहेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि जिला प्रशासन इन मांगों पर जल्द कार्रवाई करेगा ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।
जनहित के मुद्दों पर कांग्रेस की सजगता
कटनी शहर में अवैध शराब बिक्री, जिला अस्पताल की अव्यवस्था और नगर निगम की स्वच्छता व्यवस्था जैसे मुद्दे लंबे समय से चर्चा में हैं। कांग्रेस का यह कदम जनता की परेशानियों को सामने लाने का प्रयास है। प्रशासन द्वारा समय रहते इन समस्याओं का समाधान न करने पर हालात और बिगड़ सकते हैं।
कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि यह आंदोलन किसी राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि जनता की भलाई और शहर की व्यवस्था को सुधारने के लिए है। जनहित के मुद्दों पर सजग रहना ही किसी जिम्मेदार राजनीतिक संगठन की पहचान है।
कटनी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कलेक्टर को सौंपे गए तीनों पत्र प्रशासन के लिए चेतावनी और सुझाव दोनों का कार्य करते हैं। अवैध शराब बिक्री पर रोक, जिला चिकित्सालय की सेवाओं में सुधार और नवरात्रि पर्व के दौरान स्वच्छता व पेयजल व्यवस्था जैसी मांगें सीधे आम जनता से जुड़ी हैं। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इन मांगों पर कितनी तेजी से कार्रवाई करता है।