कटनी। शासन के नुमाइंदे कटनी में भू-माफिया के साथ सांठ - गांठ करके सरकारी जमीनों पर कब्जा और अवैध प्लाटिंग करवाने में किसी भी तरह का गुरेज नहीं कर रहे हैं। आलम ये है कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में जमीनों पर कब्जा एवं अवैध निर्माण से लेकर प्लाटिंग तक हो रही है। लेकिन यहां एक अधिवक्ता को अपनी ही जमीन के लिए प्रशासन स्तर से लेकर कुछ असामाजिक तत्वों से जूझना पड़ रहा है।
जुटाई गई जानकारी के मुताबिक फारेस्टर प्ले ग्राउंड की बाउंड्री वाल के बाहर जमीन का कुछ अंश भाग 1997 में अधिवक्ता हरि प्रसाद तिवारी ने खरीदा था। जिसका खसरा नंबर 1100/6 और रकवा 0.012 हेक्टयर है। आज शाम जब अधिवक्ता हरि प्रसाद तिवारी का बेटा संदीप तिवारी अपनी जमीन में कब्जा करने के लिए पत्थर लगा घेराव कर रहे थे, तभी कुछ बाहरी लोगों द्वारा कब्जा गाड़ने को लेकर विवाद करने लगे। जहां लोगों का जमावड़ा लग गया। जब इस बात की जानकारी राजस्व विभाग को लगी तो मौके पर आरआई एवं उस एरिया के पटवारी मौके पर पहुँच मामले को संभालते हुए विवाद को शांत करा।
कब्जाधारी संदीप तिवारी को कब्जा नगर प्रशासन से वैधानिक अनुमति लेकर संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में कब्जा लेने की समझाइश दी गई। अब कल सुबह यानी वर्किंग डे पर आगे की कार्रवाई की जाना सुनिश्चित किया गया। इस समझाईस के बाद कब्जाधारी की संतुष्टि के साथ मामले का पटाछेप हुआ।
![]() |
रवि कुमार गुप्ता : संपादक ( जन आवाज) ) |