कटनी। जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के द्वारा आज एक ज्ञापन सिविल सर्जन को सौंपा गया। महामहिम राजपाल के नाम का विगत दिनों छिंदवाड़ा जिला के अंतर्गत जहरीली मिलावट कफ सिरप पीने से मासूम बच्चों की मौत में जांच करा कर संलिप्त अधिकारी, व्यापारी और संरक्षण देने वाले नेताओं के ऊपर हत्या का केस दर्ज कर ठोस और न्याय संगत कार्रवाई करने जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित शुक्ला ने सिविल सर्जन के समक्ष यह भी कहा कि जिला चिकित्सालय कटनी में किसी प्रकार की लापरवाही चिकित्सकों द्वारा ना किया जाए।
अगर किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी घटना घटित होगी तो उसके जवाबदार आप रहेंगे। सिविल सर्जन डॉक्टर यशवंत वर्मा को ज्ञापन सौंपाते हुए ग्रामीण अध्यक्ष सौरभ सिंह ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि छिंदवाड़ा में मासूम जनों की जो जान गई है उसमें स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दें और जिन अधिकारियों की वजह से बच्चों की जान गई है उनके ऊपर हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए।
ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित शुक्ला, ग्रामीण अध्यक्ष सौरभ सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनरेश त्रिपाठी, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव रजनी वर्मा, आदिता वर्मा, राजा जगवानी, डॉक्टर आनंद पटेल, अजय जैसवानी, पार्षद मौसूफ अहमद बिट्टू, नारायण निषाद, पूर्व पार्षद राजेश जाटव, विजय मंगल चौधरी, संजय गुप्ता, दिग्विजय सिंह, विनीत जायसवाल, श्याम यादव, आफताब अहमद, चोखे भाई, मुन्ना कुशवाहा, कमलेश यादव, जॉर्ज डेविड, अभय खरे, सचिन गर्ग, राजकुमार विश्वकर्मा, प्रशांत पांडे, रॉबिन पीटर, जगमीत सिंह उपस्थित रहे।