कटनी। अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करने के कलेक्टर आशीष तिवारी द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में खनिज अमले द्वारा शहर के बाहरी बाईपास रास्तों पर अवैध और बिना अभिलेख के खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की गई ।
जांच में स्लीमनाबाद-कटनी के बीच एक ट्रक नंबर एम पी 20 एच बी 6383 मार्बल ब्लॉक और एक ट्रक नंबर आर जे 14 जी एच 7554 गिट्टी का बिना विधिक दस्तावेजों के साथ परिवहन करते पाए जाने पर अवैध परिवहन का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया और दोनों ट्रकों को जब्त कर पुलिस थाना स्लीमनाबाद में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया।
खनिज अमले द्वारा गुरुवार दोपहर में ढीमरखेड़ा स्थित खदानों का भी निरीक्षण किया गया । कार्यवाही के दौरान उप संचालक खनिज रत्नेश दीक्षित और सहायक खनिज अधिकारी पवन कुशवाहा एवं खनिज निरीक्षक कमलकांत परस्ते मय अमले के उपस्थित रहे।


