कटनी। ईश्वर के बाद भू - लोक का देवता के रूप में वैद्य, चिकित्सक एवं डॉक्टर को इस मानव समाज में उपाधि दी गई है। इस मान्यता को जिंदा रखने के लिए जीजी नर्सिंग होम की डॉक्टर शैफाली गुप्ता लंबे अरसे से अपनी मानवता और संवेदनाओं से भरी सेवाएं दे रही हैं। आपको बता दें कि डॉक्टर शैफाली बड़ी ही सुलझी एवं मिलनसार डॉक्टर है।
डॉक्टर शैफाली गुप्ता ने डॉक्टर गीता गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा बरगवां स्थित अपने निजी जीजी नर्सिंग होम हॉस्पिटल में लगभग महीने में एक से दो बार निःशुल्क नेत्र परीक्षण के साथ मोतियाबिंद जैसे ऑपरेशन करने का बीड़ा उठाया हुआ है, जो कई वर्षों से निरंतर चला आ रहा है।
इसी तरह गुरुवार को डॉक्टर गीता गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट के सानिध्य में जीजी नर्सिंग होम हॉस्पिटल में डॉक्टर शैफाली गुप्ता ने करीब ढाई सैकड़ा नेत्र रोगियों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया एवं चिन्हित मोतियाबिंद से ग्रसित करीब 93 मरीजों का फ्री ऑपरेशन कर उनको नई रोशनी के साथ जीवन जीने में आ रही बाधा को दूर किया। आपको बता दें कि सभी ऑपरेशन पूरी तरह सफल हुए और तमाम मरीजों के चेहरे में खुशी चमकती हुई नजर आई।साथ ही मरीजों के निः शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण किये गए। ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को निः शुल्क चश्मे और दवाइयाँ वितरण की गई। साथ ही मरीजों को उनकी आँखों के रख रखाओ के बारे में जानकारी डॉ. शैफाली गुप्ता द्वारा दी गई।
रवि कुमार गुप्ता : संपादक
( जन आवाज )



