कटनी। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्यप्रदेश के सह प्रभारी रुपेश भदौरिया के कटनी दौरा कार्यक्रम के दौरान उन्होंने समस्त जिला युवा कांग्रेस के जिले से लेकर ब्लॉक स्तर पर निर्वाचित हुए पदाधिकारियों की बैठक ली। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल द्वारा आयोजित बैठक में समस्त पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु, राष्ट्रीय प्रभारी मनीष शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया के निर्देश अनुसार ब्लॉक एवं बूथ स्तर तक युवा कांग्रेस को मजबूत करेंगे। बैठक के दौरान श्री भदौरिया ने कहा कि युवा कांग्रेस पूरे देश के पंचायत चलो अभियान चला रही है,विथ आई वाई सी एप के माध्यम से प्रत्येक पदाधिकारी के कार्य का मूल्यांकन किया जाएगा एवं उसी के आधार पर पार्टी मूल्यांकन करेगी।
देश में हो रही वोट चोरी पर युवाओं को लामबंद होना होगा। मध्यप्रदेश में सरकार ने लाडली बहना योजना अंतर्गत 3000 रुपये देने का वादा किया था। रिक्त पदों पर अज भी भर्ती नहीं हुई, शिक्षित युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है। रुपेश भदौरिया द्वारा आदिवासी ज़मीन घोटाले, सहारा एवं एक्सिस माइनिंग के मास्टरमाइंड संजय पाठक के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे दिव्यांशु मिश्रा अंशु एवं समूची युवा कांग्रेस की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस मामले को राष्ट्रीय स्तर पर भी युवा कांग्रेस द्वारा जनहित में उठाया जाएगा जिससे गरीब जनता के साथ न्याय हो सके।
बैठक को नवनियुक्त प्रदेश सचिव दिव्यांशु मिश्रा अंशु, कटनी प्रभारी प्रिंस नवांगे एवं सह प्रभारी उदित देव परमार समेत चारों विकासखंडों के विधानसभा अध्यक्ष क्रमशः सचिन गर्ग,शैलेश जयसवाल,दीपक यादव,शुभम साहू ने संबोधित किया। जिला कमेटी एवं ब्लॉक कमेटी के पदाधिकारियों ने भी संगठन मजबूती को लेकर अपने विचार रखे। तत्पश्चात विधानसभा मुडवारा के अध्यक्ष सचिन गर्ग द्वारा इमलिया पंचायत में पंचायत चलो अभियान के तहत चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया। प्रदेश सह प्रभारी रुपेश भदौरिया द्वारा बताया कि पंचायत चलो के माध्यम से प्रत्येक वार्ड एवं पंचायतों में पहुंच कर हम जनता की जनसमस्याओं को मजबूती से उठाएंगे और जनता की आवाज बनेंगे। उपस्थित चौपाल में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्राम वासी उपस्थित रहे।
बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष द्वय कमल पांडेय आनंद पटेल,पार्षद विनीत जैसवाल,आईटीसेल प्रदेश उपाध्यक्ष शशांक गुप्ता,प्रदेश सचिव एनएसयूआई अजय खटिक,प्रदेश महासचिव आईटी सेल सूर्यकांत कुशवाहा,आदित्य कटारे,राघवेंद्र सिंह,अवध लाल यादव,अभिषेक प्यासी,प्रिंस वंशकार,समेत समस्त महत्वूर्ण पदाधिकारी उपस्थित रहे।



