जबलपुर। जीवन से मायूस, हताश एवं मानसिक तनाव के चलते आज एक युवक ने आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक थाना हनुमानताल अंतर्गत आज हनुमानताल तालाब में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था। हालांकि पुलिस की तत्परता एवं आमजनों के सहयोग से युवक की जान बचा ली गई। इस नेक काम में हनुमानताल थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुरेश उईके, पायलट आकाश माँझी ने अहम भूमिका निभाते हुए तालाब में कूद कर जीवन लीला समाप्त करने वाले युवक की जान बचा ली गई। साथ ही वहां से गुजरने वाले राहगीरों की सहायता से तालाब में डूब रहे युवक को बाहर निकालकर जान बचाई।
आगे बताते चलें कि युवक को पूछताछ के लिए हनुमानताल थाना लाया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम भरत कुमार सोंधिया,उम्र 37 वर्ष, निवासी काली मठ रोड ,मदन महल बताया।
थाना प्रभारी सुभाषचंद बघेल की माने तो आत्मघाती कदम उठाने के पीछ भरत कुमार ने बताया कि वह कुछ दिनों से मानसिक तनाव में है और उसने इस वजह से ये आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस प्रशासन द्वारा उसे समझाईश दी गई। साथ ही भविष्य में दुबारा इस प्रकार की हरकत ना करने की हिदायत देते हुये परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
राहुल शर्मा : ब्यूरो चीफ



