युवा कांग्रेस ने बच्चन नायक वृद्ध आश्रम में मनाई राजीव गांधी की पुण्यतिथि

 

कटनी। भारत में संचारक्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री  स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कटनी में युवा कांग्रेस आउटरीच विभाग के ज़िला अध्यक्ष सचिन गर्ग द्वारा ज़िला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अंशू मिश्रा की विशेष उपस्थिति में बच्चन नायक वृद्ध आश्रम में राजीव गांधी के तैल्यचित्र में माल्यार्पण कर एवं सभी सम्मानित वृद्धजनों को हनुमान चालीसा की प्रति एवं स्वल्पाहार करवाकर राजीव गांधी को याद किया। सचिन गर्ग ने बताया कि राजीव गांधी ने देश में संचार क्रांति लाई थी,उन्होंने आधुनिक भारत के विकास की नींव रखी थी,वृद्ध जनों के साथ उनकी पुण्यतिथि मनाकर उन्हें श्रद्धॉंजलि अर्पित की गई। एवं उनके बताये रास्ते में चलने का संकल्प लिया है। 

इस अवसर पर शशांक गुप्ता,अजय कुशवाहा,कान्हा शुक्ला,यश यादव,सत्यम गर्ग,राज दूबे,विकाश ठाकुर एवं अन्य साथी भी उपस्थित रहे।

No comments

Powered by Blogger.