सिविल सर्जन के अजब गजब कारनामें.?

कटनी।  जिला अस्पताल में छोटे साहब से ज्यादा पढ़ा लिखा और समझदार डॉक्टर पूरे अस्पताल में ढूंढने से भी नहीं मिलेगा। अजब गजब इनके कारनामे हैं। इनकी बुद्धिमानी के आगे सारे बुद्धिमता तुच्छ नजर आएंगे। ये साहब बताये कि यदि इनके रसोईघर के बगल से गुसल खाना बनाकर उसके टैंक का ढक्कन खोल दिया जाए तो कैसा महसूस करेंगे.? लाजमी है इन्हें क्या कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा। लेकिन हमारे जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर यसवंत वर्मा साहब अस्पताल में बनी कैंटीन के बगल से गुसल खाना के अलावा मेडिकल वेस्टीज प्वाइंट बनवा दिए हैं। 

आपको बता दे कि कैंटीन के ठीक बगल से अस्पताल से निकलने वाले मेडिकल वेस्टीज और शौचालय की बदबू ने पूरे परिसर में संक्रमण फैलाने और आने जाने वाले लोगों को बीमार कर मौत के मुंह में ढकेलने के लिए पर्याप्त है। जानकारी के मुताबिक कैंटीन संचालक ने वेस्टीज प्वाइंट को हटाने के लिए कई बार अस्पताल प्रबंधक से विनती करते हुए शिकायत पत्र भी दिया। लेकिन अस्पताल प्रबंधक ने शिकायत पत्र को कचरे की टोकरी में डालकर आंख बंद कर चैन की बांसुरी बजाने में व्यस्त है। हालांकि इन महाशय का चार पहिया वाहन कैंटीन के सामने ही खड़ा किया जाता है जिससे ये आते जाते हैं। आने जाने वाले लोग बदबू से भयभीत है, तो वहीं न जाने सिविल सर्जन की नाक किस मिट्टी से बनी हुई है कि इन्हें बदबू का एहसास तक नहीं हो रहा है।

No comments

Powered by Blogger.