धान उपार्जन के लिए तहसील बरही में तीन अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र स्थापित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
कटनी। राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023- 24 में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का कार्य एक दिसम्बर 2023 से 19 जनवरी 2024 तक पंजीकृत कृषकों से किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इन निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले में धान उपार्जन कार्य के लिए तहसील बरही अंतर्गत तीन अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र का निर्धारण किया गया है।
कलेक्टर प्रसाद द्वारा जारी आदेशानुसार बरही तहसील के अंतर्गत उपार्जन केन्द्र हदरहटा-1 में समिति स्तर पर राधा स्वसहायता समूह हेतु उपार्जन स्थल हदरहटा स्थापित कर नोड़ल अधिकारी गौरव विश्वकर्मा राजस्व निरीक्षक बरही को नियुक्त किया गया है। उपार्जन केन्द्र केन्द्र हदरहटा-2 में समिति स्तर पर शारदा स्वसहायता समूह हेतु उपार्जन स्थल हदरहटा स्थापित कर नोड़ल अधिकारी राजेश कुमार तिवारी हल्का पटवारी हदरहटा को नियुक्त किया गया है। जबकि उपार्जन केन्द्र पिपरियाकला -2 में गोदाम स्तर पर रामजानकी स्वसहायता समूह द्वारा प्रतिष्ठा वेयर हाउस में उपार्जन का कार्य किया जायेगा इस हेतु नोडल अधिकारी जानकी प्रसाद पटेल राजस्व निरीक्षक सिनगौड़ी को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर प्रसाद द्वारा शासन द्वारा जारी दिशा - निर्देश का पालन करते हुए उपार्जन की कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया गया है।
Post a Comment