अनिश्चित कालीन अनशन की अनुमति के लिए एसडीएम को दिया आवेदन
कटनी। जिले के ग्राम पंचायत कन्हवारा के ग्रामीण आज अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और अनिश्चित कालीन धरना,अनशन, करने के लिए अनुमति हेतु आवेदन पत्र दिया एसडीएम कार्यालय से आवेदक को सीएसपी कार्यालय की अभिमति के साथ साथ थाना प्रभारी कुठला की अभिमती भी चाही गई है।
जिले के बहुचर्चित कन्हवारा मेला मैदान और सरकारी अस्पताल की जमीन जो की प्राचीन शिव मंदिर पहुंच मार्ग पर तार बाउंड्री कर कब्जा का है जहा ग्रामीणों द्वारा 17 दिनों पहले भी विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा था। पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से आहत ग्रामीण जिया लाल कुशवाहा ने एसडीएम कार्यालय में आवेदन कर आगामी 12 जून के लिए अनशन की अनुमति चाही है। बहरहाल अनुमति अभी विचाराधीन है।
Post a Comment