सीवरेज कार्य के दौरान मिट्टी रोड से तत्काल हटाये : महापौर
कटनी। महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा नगर निगम सीमांतर्गत विवेकानंद वार्ड का निरीक्षण करने पहुँची। उक्त निरीक्षण में सर्वप्रथम महापौर सूरी द्वारा सी सी रोड निर्माण कार्य पूर्ण होने पर स्वयं स्थानीय पार्षद के साथ भौतिक निरीक्षण कर रोड की गुणवत्ता की जाँच करते हुए, स्थानीय लोगो से किए हुए विकास के वादे को पूरा किया। इसके उपरांत अन्य गलियों में भ्रमण में सीवरेज कार्य के दौरान मिट्टी को रोड में छोड़ देने से वर्षा के बाद अत्यधिक कीचड़ की स्थिति को देख महापौर द्वारा सीवरेज कंपनी के अधिकारियों को नाराज़गी व्यक्त करते हुए जहां भी सीवर कार्य कराया जा रहा है उक्त स्थल से मिट्टी तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये।
साथ ही दुर्घटना संभावित क्षेत्र में बेरिकेट लगाने, एवं प्राथमिकता के साथ रेस्टोरेशन कार्य कराये जाने के भी निर्देश दिये गये। स्थानीय पार्षद सुरेंद्र गुप्ता ने साउथ स्टेशन से बरगंवा जाने वाली रोड से नई रोड निकालने का प्रस्ताव महापौर सूरी को बताया। महापौर द्वारा उक्त रोड में सभी बाधाए दूर कर डामरीकरण कार्य हेतु प्रस्ताव बनाने हेतु संबंधित उपयंत्री को निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय पार्षद एडवोकेट सुरेंद्र गुप्ता, एमआईसी सदस्य सुभाष साहू, पार्षद शकुंतला सोनी, सीमा श्रीवास्तव सहित स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।
Post a Comment