ससुराल वालों ने बहू को छठी मंजिल से दे दिया धक्का
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला को अपने माता-पिता के घर से पैसे नहीं लाने पर उसके ससुरालवालों ने इमारत की छठी मंजिल से धक्का दे दिया जिसके बाद अब महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस वारदात को लेकर पुलिस ने शनिवार को बताया कि 40 साल की एक हाउस वाइफ को उसके ससुरालवालों ने माता-पिता से पैसे नहीं लाने पर एक इमारत की छठी मंजिल से फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पिछले महीने मुंब्रा में हुई थी, लेकिन शिकायत शुक्रवार को दर्ज की गई है। इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक महिला के ससुराल वाले उससे अपने मायके से पैसे लाने की मांग कर रहे थे।
Post a Comment