हाथ में पत्नी का कटा सिर लेकर पैदल थाने पहुँचा पति
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अदालत ने एक मामले में आरोपी पति को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है। चरित्र शक के चलते पति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी का गला काट डाला था और फिर हैवानियत दिखाते हुए बाल पकड़कर कटे सिर को लेकर चौराहों से पैदल चल थाना पहुंच गया। यह नजारा देख राहगीर विचलित हो उठे थे। इस मामले में कोर्ट ने आरोपी पति को दोषी करार दिया और फांसी की सजा सुनाई है। इस दौरान अभियोजन ने 11 गवाह पेश किए, 5 जज बदले गए, 60 से ज्यादा तारीखें पड़ीं।
Post a Comment