'शादी क्यों नहीं की'? सवाल से तंग आकर शख्स ने किया पड़ोसी का कत्ल
स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया के साउथ तपानुली प्रांत में 29 जुलाई की रात एक चौंकाने वाली घटना घटी, जिसने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया।
45 साल के पारलिंदुंगन सिरगार ने अपने 60 साल के पड़ोसी असगिम इरियंटो की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना का कारण इतना सामान्य था कि कोई सोच भी नहीं सकता था - एक साधारण सवाल कि 'आपकी शादी क्यों नहीं हुई'।
पूछताछ के दौरान पारलिंदुंगन ने खुलासा किया कि असगिम द्वारा बार-बार शादी के सवाल पूछने से वह नाराज थे. उन्हें यह मजाक पसंद नहीं आया और उन्होंने असगिम को मारने का फैसला किया।
इस केस की तफ्तीश करने वाली पुलिस ने बताया कि इस क्रूर हमले के पीछे की वजह असगिम का बार-बार पारलिंदुंगन से मजाक में पूछना था कि आपकी शादी अब तक क्यों नहीं हुई।
Post a Comment