कटनी से भाजपा में मंत्री बनाये जाने की मांग पकड़ रही जोर, कौन बनेगा मंत्री दागी छाप वाला या बेदाग छवि वाला

कटनी। लंबे अरसे से मध्यप्रदेश का कटनी जिला विकास के लिए तरस रहा है। भले ही चारो विधानसभा समेत भारतीय जनता पार्टी के विधायक के अलावा खजुराहो लोकसभा के सांसद मौजूद हो। बावजूद जिस तरह से कटनी विकास की बाट जोह रहा है बड़ा ही दुर्भाग्य पूर्ण है.? कटनी का विकास तेजी से फले फूले उसके लिए जनता समेत विपक्ष पार्टी के नेता भी भाजपा से कटनी के विधायक को मंत्री बनाये जाने की मांग पर जोर दे रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक सुनील मिश्रा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कटनी जिले में मंत्री न होना बीजेपी का कटनी के प्रति उदासीन रवैया दर्शाता है। संदीप जयसवाल जी यदि मंत्री बनते हैं तो कटनी के विकास में तेजी आएगी। आपको बता दें कि मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल भाजपा में रहते हुए अब तक के सबसे साफ और बेदाग छवि वाले जनप्रतिनिधियों में गिने जाते हैं। आपको बता दें कि इन दिनों संदीप सूबे के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव के काफी करीब माने जा रहे हैं। इसलिए इस बात के और भी ज्यादा कयास लगाए जा रहे हैं कि संदीप को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की प्रबल संभावना हैं। यदि ऐसा होता है तो मंत्री बनना तय है। एक तरफ कांग्रेस के पूर्व विधायक सुनील मिश्रा संदीप जायसवाल के मंत्री बनने की मांग कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर विजयराघव गढ़ के समर्थक संजय पाठक को मंत्री बनाये जाने की माँग कर रहे हैं। लेकिन संजय के समर्थक और प्रशंसक की मांग पर संजय ने खुद मठ्ठा उड़ेल दिया मुख्यमंत्री के दौरे में नदारत रह कर।जिसके बाद कई तरह की चर्चा भी हो रही हैं।

गौरतलब है कि वैसे इन दिनों जिस तरह संजय पाठक आरोपो से घिरे हुए हैं। ऐसे में क्या प्रदेश में नेतृत्व करने वाली मोहन सरकार संजय पाठक को मंत्री मंडल में जगह देगी.? जिसने खुद सहारा इंडिया जमीन मामले में ईओडब्ल्यू की जांच बैठा मुसीबत में डाल दिये हो। क्या ऐसे विधायक संजय पाठक को मंत्री मंडल में शामिल कर मंत्री पद से नवाजा जायेगा जिसके ऊपर सुधार न्यास योजना में भ्रष्टाचार करने के आरोपो से चौतरफा घिरे हुए हो। क्या ऐसे भूमाफिया संजय पाठक को मंत्री मंडल में शामिल किया जाएगा जिसके ऊपर अवैध खनन का ठप्पा लगा हो। क्या ऐसे विधायक संजय को मंत्री बनाना उचित होगा जो हराम की दौलत बटोरने के लिए गरीब आदिवासी को बंधक बना जमीन हड़प ली गई हो। क्या ऐसे विधायक को मंत्री बनाया जाएगा जिस पर कटनी की निचली अदालत ने दोषी करार देने के बाद आपराधिक मुकदमा मध्यप्रदेश की एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन हो। 

ऐसे अनगिनत तमाम किस्से है जो कटनी से लेकर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गली - गलियारों में चर्चा का विषय बन भाजपा की शान में चार चांद लगाने के लिए पर्याप्त है। संजय पाठक भले ही भाजपा में आने के बाद तीन बार के विधायक के अलावा मंत्री बनने का सौभाग्य मिला हो। लेकिन कटनी तो आज भी विकास के नाम पर दुर्भाग्य के आंसू बहा ही रहा है। संजय पाठक के मंत्री बनाये जाने के बाद भी कटनी का विकास हुआ या विनाश ये तो जनता भली भांति बता सकती है।

खैर मौका सबको मिलना चाहिए तो क्यों न एक बार साफ छवि वाले मुड़वारा विधायक को मंत्री पद से नवाजा जाना कटनी जिला के विकास हित में हो। संदीप को मंत्री मंडल में शामिल कर मंत्री बनाये जाने के बाद कटनी की तश्वीर कुछ और हो। जो अब तक कटनी का विनाश हुआ है संदीप के हाथों विकास की नदी फुट पड़े और विकास की गंगा चरण पखारने चली आये।

आपको बता दें कि संदीप भी भाजपा सरकार में लगातार तीन बार के विधायक चुने जा चुके हैं। और वर्तमान में चौथी बार विधायक का कार्यकाल पूरा कर कहीं न कहीं जनता का विश्वास तो जीते हैं। वरना विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व विधायक सुनील मिश्रा खुले मन से मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल को मंत्री बनाने की मांग क्यों करते। हालांकि मंत्री बनाये जाने का फैसला प्रदेश सरकार को करना है। अब कौन बनेगा कटनी से मंत्री ये आने वाला समय ही बताएगा। मंत्री पद का ऊंट किस करवट बैठेगा ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा। किसका भरेगा दामन खुशियों से और किसे मिलेगी निराशा। कांग्रेस के पूर्व विधायक सुनील मिश्रा की मांग पर विचार किया जाएगा या खरबपति संजय के समर्थक और प्रशंसको की मांग पर मुहर लगेगी।

No comments

Powered by Blogger.