युवा कांग्रेस की सदस्यता प्रक्रिया प्रारंभ पत्रकार वार्ता में दी गई जानकारी

कटनी। युवा कांग्रेस ने समूचे प्रदेश में सदस्यता एवं चुनाव अभियान की शुरुआत की है,जिला युवा कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया।सभी ने कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत पत्रकार वार्ता संपन्न हुई। युवा कांग्रेस की ओर से अंकित यादव को कटनी का कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है।

अंकित यादव ने जानकारी देते हुए बताया की युवा कांग्रेस की सदस्यता प्रारंभ होने जा रही है जो 27 अप्रैल से 6 मई तक रहेगी,7 मई से 9 मई तक ऑब्जेक्शन एवं 11 मई से 11 जून सदस्यता चलेगी तत्पश्चात इसके परिणाम आएँगे। पत्रकार वार्ता के दौरान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आदित्य कटारे,प्रदेश सचिव,अजय खटिक,आईटी सेल प्रदेश महासचिव,शशांक गुप्ता,ब्लॉक अध्यक्ष हरीश यादव,अभिषेक प्यासी की उपस्थिति रही।

No comments

Powered by Blogger.