कटनी की शान विधायक संजू भैया का अपमान जनता बर्दाश्त नहीं करेगी
कटनी। भारतीय जनता पार्टी के भाई साहब प्रदेश अध्यक्ष पद से क्या हटे, भैया की अहमियत सीधे अर्स से फर्स पर आकर धड़ाम हो गई.? जिसकी बानगी उस समय देखने मिली जब निर्विरोध चुने गए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को भाजपा प्रदेश कार्यालय में बधाई देने वालों का हुजूम लगा रहा। सबसे मजेदार बात ये है कि इस कड़ी में मध्यप्रदेश के अरबपति कटनी जिला की विधानसभा विजयराघवगढ़ भाजपा विधायक संजय पाठक भी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का स्वागत करने हाथों में पीली माला लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। लेकिन उस वक्त का जो नजारा देखा गया और कैमरे में कैद होकर सोशल मीडिया में वायरल क्या हुआ अरबपति विधायक के पैरों तले मानो किसी ने जमीन ही खींच ली हो.?
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने मजे लेना शुरू कर दिया। यहाँ तक लोग सोशल मीडिया में लिखने से भी बाज नहीं आये। और चटखारे लेते हुए लिखना शुरू कर दिया कि कटनी की शान विधायक संजय सत्येंद्र पाठक जी को आज भोपाल में मंच से जिस तरह धक्का देकर अपमानित किया गया है, विजयराघवगढ़ की जनता इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी। साथ ही लिखा गया कि अगली बार भाजपा को कटनी से खदेड़ दिया जाएगा। जहाँ भाजपा के लोकप्रिय विधायक संजय पाठक जी के साथ बदसलूकी की गई है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप में ये भी लिखा गया कि "भाजपा भगाओ भैया जी की प्रतिष्ठा बचाओ" संजू भैया का अपमान कटनी का अपमान है।
अब लोगों ने संजू भैया के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की है या तंज कसा है ये संजू भैया ही बता सकते हैं। या फिर लिखने वाले। खैर जो भी हो भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष के आते ही ये बता दिया गया कि उनके सामने अपना घर छोड़कर दूसरों के घरों में कब्जा करने वालों की कोई बखत नहीं है। मोहन यादव सरकार ने ये भी बता दिया कि उनके सामने पैसा और रुतबा दिखाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। हालांकि इस बात की सच्चाई कटनी के ही एक मामूली से कार्यकर्ता जो खुद विधायक संजय पाठक की उंगली थाम के राजनीति में चलना सीखा, आज उस कार्यकर्ता के सरल स्वभाव और मिलनसार के चलते भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य के रूप में जाना जाता है।
जी हां मध्यम वर्ग से आने वाले दिलराज मलंग आज अपनी मेहनत और लगन से उस मुकाम में पहुँचने के बाद अपने सरल स्वभाव के चलते नए प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से बड़ी ही सहजता से मिलने पहुँचे और बधाई शुभकामनाएं देकर आ गए। तो वहीं दूसरी ओर पैसे का धमण्ड और अहंकार पाले भाजपा के ही पूर्व मंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक को धकलियाते हुए मंच से बाहर निकाल दिया गया.? यहां तक कि हेमंत खंडेलवाल से मिलना तो दूर, नजरें इनायत करने तक का मौका नहीं दिया गया। इस बात को खुद संजय पाठक के एक शुभ चिंतक ने व्हाट्सएप ग्रुप में संजय पाठक की ओर से हवाला देते हुए पोस्ट किया है। उस पोस्ट में क्या लिखा है ये भी देख और लीजिए। पोस्ट में लिखा गया है कि मंच में बधाई की लाइन में सारे मंत्री और पूरे प्रदेश के वरिष्ठ नेता विधायक और पदाधिकारी सभी थे। धक्का तो सीएम साहब सहित सभी खा रहे थे। बहुत लोग चढ़ गए। पूरी मंच की व्यवस्था बिगड़ गई थी। बल्कि सीएम सिक्योरिटी ने मुझे खुद स्वागत के बाद भीड़ के पीछे से निकाल दिया था ताकि धक्का ना लगे। लेकिन किसी ने भी किसी का अपमान नहीं किया। सब पहले स्वागत करने की होड़ में थे। संजय सत्येंद्र पाठक पूर्व मंत्री एवं विधायक विजयराघवगढ़ कटनी मध्यप्रदेश। अब खुद समझिए इस पोस्ट करने के पीछे की मानसिकता कितनी छोटी और ओछी लग रही है कि संजय पाठक को सिक्योरिटी ने संभाले रखा और सीएम साहब को छोड़ दिया धक्का खाने। ये है अरबपति विधायक की सोच और मानसिकता। तभी तो ऐसे ही नहीं कहते अजब और गजब है मध्यप्रदेश, और यहां के नेता।
Post a Comment