मछली पकड़ने गया रिक्शा चालक नदी में समा गया.?


कटनी। जिला प्रशासन लगातार हो रही तेज बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। साथ ही समझाईस दी है कि बारिश के तेज बहाव में नदी नालों को पार करने की जोखिम उठाकर अपनी जान को खतरे में ना डाले। बावजूद कुछ लोग खतरे को अनदेखा करते हुए नदी तट पर पहुँच कर जान जोखिम में डाल रहे हैं। आज दोपहर के वक्त एक रिक्शा चालक का मछली खाने की प्रबल इच्क्षा में जान जोखिम में पड़ गई। 

 जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के कटनी नदी का एक मामला प्रकाश में आया है। जहां एक रिक्शा चालक शाह नगर का रहने वाला पंकज चौधरी कटनी नदी में मछली मारने पहुंच गया। मछली पकड़ने के दौरान पंकज का पैर फिसल जाने से नदी में डूब गया। आपको बता दें कि लगातार दो दिन से हो रही तेज बारिश के कारण नदी, नाले उफान में होने के चलते मछली पकड़ने वाला पंकज कटनी नदी में डूब कर करीब पांच सौ मीटर दूर तक बहता चला गया। ये तो गनीमत थी कि पंकज के नदी में डूबने की जानकारी यमराज से पहले कोतवाली पुलिस को लग गई नहीं तो पिक्चर कुछ और होती। हालांकि जिसके बाद कोतवाली प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने एसडीईआरएफ की 6 लोगों की टीम को रेस्क्यू में लगा दिया गया। एक घन्टे की भारी मशक्कत के बाद मछली पकड़ने वाले पंकज चौधरी की जान बचा ली गई।

रवि कुमार गुप्ता : संपादक
( जन आवाज )

No comments

Powered by Blogger.