जय कन्हैया लाल की...दधिकांदो महोत्सव की तैयारी पूर्णता की ओर, 17 अगस्त को धूमधाम से निकलेगी दधिकांदो महोत्सव की शोभायात्रा
कटनी। श्री बधाई उत्सव कमेटी के संयोजक प्रेमप्रकाश दीक्षित, संजीव चौदहा, अध्यक्ष-अभिषेक पुरवार, सचिव-अतीश खम्परिया, कोषाध्यक्ष-संतोष पाण्डेय, उपाध्यक्ष रविन्द्र चौदहा, कृष्णा सोनी, पप्पू गर्ग, प्रदीप पदीक्षित ने बताया कि दधिकांदो महोत्सव की तैयारियां लगभग अपनी चरम सीमा पर है दधिकांदो महोत्सव की शोभायात्रा 17 अगस्त को श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से बड़ी धूम-धाम एवं आकर्षक साज सज्जा के साथ सायं काल 5 बजे प्रारंभ होगी। श्री जालपा भगत मण्डली द्वारा भगवान श्री की महाआरती की जावेगी। श्री बजरंग बाल रामायण समाज, मस्तराम अखाड़ा, शिवाजी अखाड़ा, राजयोग केन्द्र की संचालिका लक्ष्मी बहन के द्वारा, एस्कॉन ग्रुप, कटनी, गहोई वैश्य महिला समिति, सतीश मोर केटर्स, सर्व शक्ति वूमेन पावर, पुरवार मंडल, गोलू नामदेव, ओ. पी. एलाउन्सर, अजय सेठिया एवं शहर की अन्य संस्थाओं के द्वारा स्वचलित एवं जीवित झाँकियाँ प्रस्तुत की जावेगी। चल समारोह में बधाई उत्सव कमेटी के सदस्य एवं पदाधिकारियों द्वारा सुंदर-सुंदर झाँकी भी लगायी जावेंगी।
दधिकांदो महोत्सव में चार चाँद लगाने के लिए स्व. प्यारेलाल अखाड़ा जबलपुर द्वारा व्यायाम प्रदर्शन एवं उँची मटकी फोड़ी जावेगी, सतगुरू अखाड़ा सागर द्वारा झाझंर प्रदर्शन, अक्षय निगम भोपाल, के कलाकार द्वारा मनमोहक एवं आकर्षक नृत्य चल समारोह में प्रस्तुत किया जावेगा।
चल समारोह में विशेष आकर्षण नवीन ग्रुप सागर मातृ शक्ति द्वारा व्यायाम प्रदर्शन, मेरठ से पूतना वध नृत्य झांकी, छिंदवाड़ा से सर्वश्रेष्ठ महाकाल ग्रुप के कलाकारों द्वारा चल समारोह में प्रदर्शन किया जायेगा।
सुभाष चौक मंच से शाम 5 बजे प्रीति सरगम सिंह, जबलपुर एवं माईकल म्युजिकल ग्रुप के साथ श्याम भजन एवं चल समारोह में छोटे छोटे बच्चों द्वारा कौतुक वेशभूषा में भाग लेगें जिसका पुरुस्कार मंच में श्री बधाई उत्सव कमेटी द्वारा प्रदान किया जावेगा।
तैयारियां पूर्ण करने के लिए बधाई उत्सव कमेटी के संरक्षक राजू खण्डेलवाल, राजू अग्रवाल, बिहारी सोनी, अनिरूद्ध अग्रवाल, गनेश मोर, ओमप्रकाश टुड़हा, सुरेश सराफ, विपुल कोटक, अजय सरावगी, पदम त्रिपाठी (मामा), अभिषेक बर्मन, अशोक नगरिया, राहुल सुहाने, मयंक सोनी, अखिलेश पुरवार, बेबू चौदहा, मनीष सराफ, राज सोनी, गौरव नागवानी, ध्रुव बिचपुरिया, कृष्णा सेठिया, सिद्धार्थ खर्द, यश चौदहा, राहुल सरावगी, शुभम् सोनी, संदीप पाण्डेय समिति के समस्त पदाधिकारीगण बड़े उत्साह से कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
इस वर्ष मटकियों व वंदनवार बाँधने वालों की होड़ लगी
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री 1008 भगवान श्री मुरली मनोहर जी की शोभायात्रा का स्वागत करने एवं ग्वालों को दही मक्खन लुटाने वालें की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर, साँई फ्रेडस क्लब के द्वारा सांई मंदिर के पास, सुक्खन उस्ताद अखाड़ा, चौरसिया पान पैलेस, घंटाघर मैदान-मनोज डेंगरे, गिरीराज एंड कंपनी, वंदना साड़ी सेंटर के सामने सतीश बजाज द्वारा, पार्षद शिब्बू साहू द्वारा साहू प्लाजा, चौहान परिवार, कटनी टेन्ट लाईट एसोसिएशन एवं हीरागंज व्यापारी संघ, ताम्रकार परिवार, वेंकटेश मंदिर, गजानन टॉकीज चौराहा में गुप्ता परिवार द्वारा, हिंदूयुवा समिति, भारती परिवार, गोल बाजार में फल एवं सब्जी विक्रेता संघ, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर-आनंद महाराज द्वारा पार्षद-अवकाश जायसवाल द्वारा सुभाष चौक में मटकी बाँधने एवं प्रसाद वितरण करने कीजानकारी हमें प्राप्त हुई है।
दधिकांदो महोत्सव चल समारोह में स्वागत करेगें
इस वर्ष दधिकांदो महोत्सव शोभायात्रा में श्री गहोई वैश्य समाज, श्री पुरवार मंडल, राष्ट्रीय यादव संघ समाज, गायत्री योग अनुसंधान केन्द्र, सिंधु नौजवान मंडल, वैष्णव मंडल एवं गट्टानी परिवार, ब्राम्हण समाज, सीमेन्ट व्यापारी संघ, नगर भाजपा एवं कटनी लघु उद्योग भारतीय निगम, हिन्दु उत्सव समिति, जिला ब्राम्हण समाज, राष्ट्रीय यादव संघ, टिंकू बनारसी गर्ग चौराहा, कटनी टेंट एण्ड। लाईट एसोसिएशन, हीरागंज व्यापारी संघ, अग्रहरी समाज, सब्जी फल विक्रेता संघ, मेन रोड व्यापारी संघ, दृढोमर समाज एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के द्वारा भगवान श्री के शोभायात्रा का स्वागत एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा। महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं नगर निगम आयुक्त, ने आश्वासन दिया है कि चल समारोह में सम्पूर्ण व्यवस्था की जावेगी।
Post a Comment