महापौर श्रीमती सूरी ने आन बान और शान के साथ नगर निगम कार्यालय में किया ध्वजारोहण,अमर शहीदों और वीर सेनानियों को किया नमन

कटनी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने आन बान और शान के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। तथा सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, सुरेंद्र गुप्ता, गोविंद चावला, निगमायुक्त नीलेश दुबे,पार्षद शकुन्तला सोनी, सीमा श्रीवास्तव, वंदना यादव, रेखा संजय तिवारी, पूर्व पार्षद पार्वती निषाद, रचना गुप्ता, विजय डब्बू रजक, उपायुक्त शैलेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिकों की विशेष मौजूदगी रही।

ध्वजारोहण पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया जाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारत माता की जय सहित देशभक्ति के नारे लगाए गए। 

महापौर श्रीमती सूरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से हमें यह आज़ादी मिली है, इसलिए हमारा दायित्व है कि नगर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने के लिए मिलकर कार्य करें। उन्होंने स्वच्छता अभियान में नागरिकों की सहभागिता पर बल दिया और कहा कि सभी मिलकर कटनी को प्रदेश में स्वच्छ नगर के रूप में पहचान दिलाएं।

वहीं निगमायुक्त नीलेश दुबे ने इस वर्ष को नगर निगम के लिए उपलब्धि भरा बताते हुए अधिकारी और कर्मचारियों को इसी तरह ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में उपयुक्त श्री शैलेश गुप्ता द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन पारसनाथ प्रजापति द्वारा किया गया। अंत में उपस्थित सभी जनों को मिष्ठान का वितरण किया गया।

No comments

Powered by Blogger.