कटनी। अनेकों बार विभिन्न मंचों से शासकीय मेडिकल कॉलेज की घोषणा के बाद आज प्रदेश सरकार ने पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड) पर मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा को लेकर जनता खुदको छला महसूस कर रही है।पूर्व में विभिन्न मंचों से तत्कालीन शिवराज सिंह चौहान,चुनाव के दौरान खजुराहो कटनी सांसद विष्णुदत्त शर्मा,एवं मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल ने 2023 चुनाव के समय पत्रकार वार्ता कर यह जानकारी दी थी की कटनी के शासकीय मेडिकल कॉलेज खुलेगा। आज पीपीपी मोड पर कॉलेज की घोषणा ने उन सभी घोषणाओं को ठेंगा दिखा दिया।जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया की कटनी को फिर कमजोर नेतृत्व की वजह से उपेक्षित किया गया।जबलपुर,सतना,रीवा में शासकीय मेडिकल कॉलेज है, वहीं कटनी के साथ फिर दुर्व्यवहार हुआ है।
पीपीपी मोड वाले कॉलेज की विसंगतियों को जनता के बीच लेकर जाएंगे जिससे भाजपा के जनप्रतिनिधियों का असली चेहरा जनता के सामने आ सके।मेडिकल कॉलेज को लेकर एनएसयूआई के तत्कालीन अध्यक्ष रहते अनेकों जन आंदोलन हुए,जनता ने कटनी बंद जैसे आंदोलन कर इस मांग को बुलंद किया। ऐसे में यह पीपीपी मेडिकल कॉलेज जनभावनाओं के विपरीत है।इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। शासन को तत्काल ये फैसला वापस लेकर कटनी को विधिवत शासकीय मेडिकल कॉलेज खुलवाने की घोषणा करनी चाहिए।