कटनी। कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए इन दिनों कॉम्बिंग गस्त का फॉर्मूला चला रहे हैं। इस फॉर्मूले की हकीकत ये है कि पुलिस सिर्फ छुटभैया और चिंदीचोरों को पकड़ने तक सीमित है। पुलिस छोटे - मोटे उठाईगिरी, जेबकतरों, सट्टाबाजों वह भी कमजोर तबके के अपराधियों को पकड़ने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये बताने का ढोल पीटने लगती है कि पुलिस अपना काम बड़ी ही ईमानदारी के साथ कर रही है, साथ ही ये बताने का भी भरसक संदेश दे रही है कि कानून की वर्दी पहनने वाली पुलिस के हाथ बहुत लंबे है। अच्छी बात है होना भी चाहिए। लेकिन सबसे बड़ी और मजेदार बात ये है कि उस समय कानून के लंबे हाथों का दम भरने वाली पुलिस लकवाग्रस्त क्यों हो जाती है जब बात किसी रसूखदार और वजनदार अपराधी की आती है, तब पुलिस के हाथ - पांव क्यों फूल जाते हैं, जब बात किसी खाकी वर्दी के रिश्तेदार अपराधी की आती है।
गौरतलब है कि कई थानों की थाना प्रभारी रही जो वर्तमान में पुलिस लाइन की शोभा बढ़ा रहीं राखी पांडेय का ससुर शराब ठेकेदार मंचू असाटी के गुर्गे बड़ी ही बेरहमी से ग्रामीणों के ऊपर बर्बरता पूर्वक कार चढ़ा कर जान से मार देने का प्रयास केवल इसलिए किया गया क्योंकि गांव के भोले - भाले ग्रामीण उस क्षेत्र को अवैध शराब ( पैकरी ) से मुक्त कराने की लड़ाई लड़ रहे थे। जिसका खामियाजा महिला निरीक्षक राखी पांडेय के ससुर मंचू असाटी के गुर्गों ने ग्रामवासियों की जान लेने की कोशिश की गई। आखिर मंचू असाटी और उसके गुर्गों में इतनी हिम्मत कहां से आई की गलत काम का विरोध करने वालों की जान लेने की कोशिश की गई। इस घटना को करीब 15 दिन बीतने को है लेकिन ईमानदारी की बीन बजाने वाले पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया ने रसूखदार और अपने ही विभाग की महिला निरीक्षक राखी पांडेय का सगा ससुर मंचू असाटी जो अब तक फरारी काट रहा है, उस तक कानून के लंबे हाथों को क्या हुआ, क्यों मंचू असाटी पर हाथ डालने से पुलिस का कलेजा कांप रहा है। या फिर पुलिस फरार शराब ठेकेदार पर हाथ डालने से इसलिए कतरा रही है क्योंकि ठेकेदार पुलिस विभाग के अधिकारी का ससुर है। हालांकि इस तरह का ये कोई इकलौता मामला नहीं है जिसको पुलिस बचाने में लगी हुई है।
आगे बताते चलें कि कटनी पुलिस इन दिनों दोगला व्यवहार की भूमिका में भी नजर आ रही है। एक तरफ वर्तमान महिला निरीक्षक के ससुर को पकड़ने में पुलिस हीलाहवाली कर बचाने का भरसक प्रयास कर रही है, तो वहीं दूसरी और पूर्व महिला थाना प्रभारी के पति पर युवतियों के साथ गाली - गलौच एवं अश्लील बातें करने के आरोप लगे हैं जिस पर पुलिस यहां भी धृतराष्ट्र की भूमिका निभाने में लगी हुई है।
कटनी पुलिस किस तरह आंकड़ों के खेल खलने में लगी है इस तरह से इस बात को समझा जा सकता है। आपको बता दें कि पुलिस दम भर रही है कि उसने जिले में अपराधियों की नकेल कसते हुए 01 एवं 02 सितंबर की दरम्यानी रात एक विशेष कांबिंग गस्त अभियान के दौरान 29 स्थाई वारंटी, 151 गिरफ्तार वारंटी, 12 जुंआ-सट्टा के आरोपी, 08 अन्य अपराधी, अवैध शराब विक्रेय के 17 आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया।
इसी तरह 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले 13 चालकों पर कार्रवाई की। साथ ही 75 से अधिक गुंडा, निगरानी बदमाश, आदतन अपराधी, जेल रिहाई को चेक किया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में आगामी पर्वो के दृष्टिगत रात्रिकालीन कांबिंग गस्त के दौरान सीएसपी कटनी श्रीमती नेहा पच्चीसिया, एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी, एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ धीरेन्द्र धार्वे, डीएसपी मुख्यालय उमराव सिंह एवं अनुविभाग के 15 थानों के थाना प्रभारियों ने 190 से अधिक पुलिस बल के साथ स्वंय क्षेत्र में जाकर कार्यवाही करते हुये थाना क्षेत्रो में फरार एवं छुपे हुये अपराधियों की धरपकड़ की। लेकिन यहां पर रसूखदार अपराधियों का कोई जिक्र तक नहीं किया गया।
पुलिस ने दावा किया कि विशेष कांबिंग गस्त के दौरान अलग-अलग थानों में लूट, चोरी, मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी महिला संबंधी एवं अन्य अपराधों से जुड़े गंभीर मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों को रात भर दबिश देकर पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी थानों के आपराधिक प्रकरणों में वांछित थे, जिनकी गिरफ्तारी से संबंधित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण होगा। अभियान के दौरान पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के 75 से अधिक निगरानी बदमाशों एवं लिस्टेड गुण्डों की चेकिंग कर संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए उन्हें सख्त चेतावनियाँ दी गई।
गश्त के दौरान की गई कार्रवाई
गिरफ्तारी वारंटी - काम्बिग गस्त के दौरान विभिन्न न्यायालय द्वारा जारी विभिन्न प्रकरणों के 151 वारंटी गिरफ्तार किए गए। कटनी पुलिस द्वारा काम्बिग गस्त अभियान में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणों के जारी कुल 29 स्थाई वारंटी गिरफ्तार किए गए। गुंडा चेकिंग पुलिस द्वारा अपराधियों के घर जाकर कुल 38 गुंडा चेक किए गए।
अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर प्रतिबंध लगाने के लिए कटनी पुलिस ने कम्बिंग गस्त के दौरान कुल 17 आबकारी के प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम विवेचना में लिए गए।
संमंस जमानती वारंट कटनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 47 जमानती वारंट एवं व 30 संमंस गस्त के दौरान तामील किए गए। इसी तरह मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हुई कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा रात्रि में वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पुलिस द्वारा 13 व्यक्तियो पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत सख्त कार्यवाही की गई।
धारा 170 बीएनएसएस की कार्यवाही
परिशांति भंग करना पाये जाने पर अलग-अलग स्थानों पर 08 आरोपियों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी। साथ ही धारा 126,135 बीएनएसएस की कार्यवाही कर परिशांति कायम रखने के लिए 41 प्रकरणों 46 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 126,135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी। इतना ही नहीं धारा 129 बीएनएसएस की कार्यवाही में परिशांति कायम रखने के लिए 07 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 129 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी। आगे बताते चलें कि पुलिस द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के सघन अभियान लगातार चलाए जाएंगे, जिससे गुण्डा, बदमाश, माफिया और असामाजिक तत्व जिले की शांति व्यवस्था में विघ्न न डाल सकें। पुलिस की इतनी कड़ी मेहनत के बावजूद जिले में हर तरह के अपराध अंगद के पैर की तरह जड़े जमाये हुए हैं, और पुलिस न जाने किन अपराधियों पर कॉम्बिंग गस्त का हवाला देकर नकेल कसने का दम भर रही है। महान है कटनी जिले की पुलिस और उसकी कार्यप्रणाली।
![]() |
रवि कुमार गुप्ता : संपादक ( जन आवाज ) |