कटनी। विश्राम बाबा कटनी के तत्वावधान में जालंधर गणेश उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष भी गणेश जी की पूजा अर्चना 10 दिनों के उपरान्त वापस देव लोक जाने की विदाई कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। परंपरा के अनुसार कार्यक्रम आज शनिवार की रात्रि 7 बजे से प्रारंभ होगा।
इस अवसर पर हवन पूजा अर्चना की जायेगी
तत् पश्चात रविवार को प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी गणेश जी के देव लोक गमन हेतु उनको महा प्रसाद भेंट करके कन्याओं का भोजन ग्रहण पश्चात समय 1.00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
विशाल भंडारे उपरान्त 7.00 बजे से हमारे प्रभु जलंधर गणेश जी के विदाई समारोह व भव्य जुलुस नगर भ्रमण कर पीर बाबा नदी की ओर प्रस्थान करेंगे।
समिति ने नगर के समस्त श्रद्धालुओं एवं भक्तों से अपील की है कि वे परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल होकर विदाई समारोह की भव्यता में सहभागी बनें।