कटनी। विधायक संजय पाठक द्वारा किए गए प्रदेश के बहुचर्चित आदिवासी भूमि घोटाले पर आदिवासी हितों के लिए सदैव संघर्षरत मध्यप्रदेश विधानसभा मनावर विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा ने आगामी शीतकालीन सत्र में प्रदेश सरकार से प्रश्न लगाते हुए विभिन्न बिंदुओं पर जवाब मांगा है।
1, कटनी जिले के गरीब आदिवासी क्रमशः नत्थू कोल, प्रहलाद कोल, राकेश सिंह गौड़, रघुराज गौड़ को कालेधन का उपयोग कर किसने मोहरा बनाकर लगभग 1135 एकड़ बेनामी संपत्ति खरीदी.?
2, इस संबंध में कटनी निवासी दिव्यांशु मिश्रा अंशु की शिकायत पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने प्रदेश से पाँच जिला कलेक्टरों (कटनी,जबलपुर,डिंडोरी,उमरिया,सिवनी) से जवाब मांगा था उसकी क्या स्थिति है?
3, उन सभी आदिवासियों का कहा और किसने छिपा रखा है? क्या कलेक्टर एवं अन्य ने इनके पिछले 25 वर्षों की बैंक खातों की जानकारी निकाली?
4, प्रकरण में अबतक ठोस कार्यवाही ना करने के पीछे कौन - कौन अधिकारी दोषी है?
5, क्या इस जमीन ख़रीदी में मध्यप्रदेश कृषिक जोत उच्चतम सीमा अधिनियम (सीलिंग एक्ट) 1960 का भी उलंघन हुआ है ? क्या इस जमीन खरीदी में पेसा एक्ट का भी उलंघन डिंडोरी में किया गया है ?
6, जिला सिवनी के पेंच में पेंच नेशनल पार्क के निर्धारित कोर एरिया की सीमा के अंदर नियम विरुद्ध निर्माणाधीन रिसोर्ट के विरुद्ध अब तक क्या कार्यवाही हुई..?


