![]() |
कलेक्टर श्री तिवारी प्रतिदिन गूगल मीट से हर दिन के डिजिटाइजेशन कार्य की वर्चुअली समीक्षा करते हैं। इसमें निगमायुक्त, जिला पंचायत सीईओ, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और जनपद पंचायतों के सीईओ सहित नगर पंचायतों के सी एम ओ , महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी जुड़ते हैं।
जिले में 23 नवंबर तक 10 लाख 2 हजार 29 मतदाताओं को 1168 बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा गणना पत्र प्रदान किया जा चुके हैं। इनमें से 6 लाख 14 हजार 381 गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन भी पूरा किया जा चुका है, जो कुल गणना पत्रकों का 61.31 प्रतिशत है।
चार दिसंबर तक भरें जाएंगे गणना पत्रक
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर घर जाकर गणना पत्रक का वितरण किया जा रहा है। यह प्रक्रिया 4 दिसंबर तक चलेगी।
ऑनलाइन भी भर सकते हैं फॉर्म
एसआईआर के दौरान मतदाता ऑनलाइन भी गणना पत्रक भर सकते हैं। इसके लिए मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा। साथ ही मतदाता 2003 की मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की वेबसाइट https://ceoelection.mp.gov.in पर जाकर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।


